Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj News: लापता मासूम की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी, पुलिस ने ड्रोन और गोताखोरों की ली मदद

महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव से मासूम लापता हो गया है। सूचना पर पुलिस प्रशासन हरकत में आया और सीओ नौतनवा अंकुर गौतम के नेतृत्व में बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। अब तक बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Maharajganj News: लापता मासूम की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी, पुलिस ने ड्रोन और गोताखोरों की ली मदद

Maharajganj: महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी गांव से रविवार को 5 वर्षीय मासूम अचानक लापता हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मासूम की गुमशुदगी की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद बड़ी संख्या में लोग बच्चे की तलाश में जुट गए।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी तुरंत सक्रिय हो गया। सीओ नौतनवा अंकुर गौतम के नेतृत्व में पुलिस की कई टीमें गांव पहुंचीं और बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान पुलिस ने गांव के कोने-कोने की खाक छानी। जंगल, बाग-बगीचे और झाड़ियों तक को खंगाला गया।

ड्रोन कैमरों से की जा रही खोजबीन

आधुनिक तकनीक का सहारा लेते हुए पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से ऊंचाई से इलाके की निगरानी की। वहीं गांव के आस-पास के तालाबों और गहरे गड्ढों में स्थानीय गोताखोरों को उतारकर गहन तलाशी कराई गई। घंटों चली इस कार्रवाई के बावजूद देर रात तक मासूम का कोई पता नहीं चल सका।

PM सूर्य घर योजना में लापरवाही: DM ने परियोजना अधिकारी से मांगा स्पष्टीकरण, 3 दिन में जवाब नहीं मिला तो…

गांव में दहशत का माहौल

गांव में घटना के बाद से दहशत और चिंता का माहौल है। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और लगातार अपने बच्चे के सुरक्षित लौटने की दुआ कर रहे हैं। इस बीच पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की है। सीओ अंकुर गौतम ने कहा कि बच्चे की तलाश के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस टीमें लगातार ऑपरेशन में लगी हुई हैं और उम्मीद है कि मासूम को जल्द सुरक्षित खोज लिया जाएगा।

Maharajganj News: मासूम प्रिंस 72 घंटे बाद भी लापता, जंगल-पोखरे से लेकर खेत-खलिहान तक सर्च ऑपरेशन जारी

झाड़ियों में मिला एक मासूम

वहीं दूसरी तरफ, जिले से एक बच्चे के मिलने की भी खबर सामने आई है। यह बच्चा 3 सितंबर की सुबह बैकुंठी नदी घाट के पास झाड़ियों में अचेत अवस्था में मिला। बताया जा रहा है कि राजन गौड़ के पिता हरिश्चंद्र गौड़ सब्जी लेने गांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उन्हें झाड़ियों से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। जब वे पास पहुंचे तो देखा कि एक मासूम अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। मानवता का परिचय देते हुए उन्होंने बच्चे को अपने घर लाकर तुरंत पुलिस को सूचना दी।

Exit mobile version