Site icon Hindi Dynamite News

रोहिन नदी का कटान बना आफत: दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा, ठोकर और बंधा निर्माण की उठी जोरदार मांग

महराजगंज के सदर तहसील क्षेत्र के केवलापुर खुर्द व सलामतगढ़ समेत दर्जनों गांव हर साल रोहिन नदी की बाढ़ से तबाह हो जाते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से जिनवापुर व जगपुर में ठोकर लगाने तथा चानकी घाट से अराजी सुबाईन तक नया बंधा बनवाने की मांग की है।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
रोहिन नदी का कटान बना आफत: दर्जनों गांव में बाढ़ का खतरा, ठोकर और बंधा निर्माण की उठी जोरदार मांग

Maharajganj: जिले के सदर तहसील क्षेत्र में बहने वाली रोहिन नदी एक बार फिर ग्रामीणों के लिए मुसीबत बनती जा रही हैहर साल आने वाली बाढ़ और लगातार हो रहे नदी कटान से केवलापुर खुर्द, सलामतगढ़, बागापार, चानकी, जगपुर और आसपास के गांवों के लोग भय के साए में जीने को मजबूर हैंग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो आने वाले मानसून में स्थिति भयावह हो सकती है

डाइनामाइट न्यूज़ संवददाता के अनुसार, ग्रामीणों ने बताया कि रोहिन नदी के कटान की वजह से उनके खेतों की उपजाऊ मिट्टी बहकर दी में समा जाती हैकई परिवारों के घर, खलिहान और यहां तक कि सड़के भी बर्बाद हो चुकी हैंहर वर्ष बाढ़ का पानी गांवों में घुस आता है, जिससे लोगों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाता है

ये गांव होते हैं ज्यादा प्रभावित

ग्राम केवलापुर खुर्द, बागापार, चानकी, जिनवापुर, चट्टा टोला, जगपुर, सलामतगढ़, अराजी सुबाईन, पिपरहवा, औरहवा, जिगिनिअहवा, मगरहिया, सोनराडीह, रानीपुर और गौहरपुर जैसे दर्जनों गांव हर साल बाढ़ के पानी से घिर जाते हैंस्कूल बंद हो जाते हैं, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है और गांवों का सड़क संपर्क कट जाता है

प्रतापगढ़ में गांजा माफिया राजेश मिश्रा, कई सफेदपोश लोगों का मिला सपोर्ट; अखिलेश यादव ने कहा- भाजपा का नेता है आरोपी

ग्रामीणों ने बताया कि वे हर बार प्रशासन से राहत सामग्री मिलने के बजाय स्थायी समाधान की मांग करतेरहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं हुईइस बार ग्रामीणों ने जिलाधिकारी महराजगंज को ज्ञापन भेजकर कहा है कि नदी के किनारे ठोकरें और मजबूत बंधा बनवाया जाए

कटान रोकने के लिए हों इंतजाम

ज्ञापन में मांग की गई है कि जिनवापुर टोला (ग्राम केवलापुर खुर्द) और जगपुर टोला (ग्राम सलामतगढ़) में नदी के कटान को रोकने के लिए ठोकरें लगवाई जाएंसाथ ही, चानकी घाट से लेकर अराजी सुबाईन तक नया बंधा बनाया जाए, ताकि क्षेत्र को स्थायी रूप से बाढ़ से सुरक्षा मिल सकेग्रामीणों ने यह भी मांग की है कि बंधा निर्माण के दौरान जिन किसानों की भूमि अधिग्रहित होगी, उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए

लखनऊ की महिला डॉक्टर शाहीन शाहिद को लेकर बड़ा खुलासा, आतंकी मॉड्यूल केस में गिरफ्तार

वहीं ग्राम प्रधान केवलापुर खुर्द ने कहा कि अगर प्रशासन ने समय रहते ठोकर और बंधा निर्माण नहीं कराया, तो आगामी बरसात में आधा दर्जन गांवों के अस्तित्व पर संकटसकता हैप्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, बाढ़ नियंत्रण विभाग को स्थिति का सर्वे करने का निर्देश दिया गया हैअधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद बंधा निर्माण और ठोकर लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी

Exit mobile version