Maharajganj News: जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक; मुख्य विकास अधिकारी ने दिए सख्त निर्देश

मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को जल जीवन मिशन की मासिक समीक्षा बैठक की। उन्होंने कार्यदाई संस्थाओं को समयबद्ध तरीके से कार्य पूर्ण करने और पाइपलाइन बिछाने के बाद टूटी सड़कों की मरम्मत शीघ्र कराने के निर्देश दिए।

Post Published By: Subhash Raturi
Updated : 13 November 2025, 5:53 PM IST

Maharajganj: मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को जल जीवन मिशन की मासिक समीक्षा बैठक की। बैठक में जिले के विभिन्न ब्लॉकों में चल रही पेयजल योजनाओं की प्रगति का बिंदुवार मूल्यांकन किया गया। सीडीओ ने कार्यदाई संस्थाओं को निर्देश दिया कि वे समय से सभी कार्य पूरे करें ताकि ग्रामीणों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा समय पर मिल सके।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन स्थानों पर पाइपलाइन बिछाने के दौरान सड़कों को नुकसान पहुंचा है, वहां की मरम्मत कार्य को तत्काल पूरा कराया जाए। उन्होंने कहा कि सड़कें ग्रामीण आवागमन का मुख्य माध्यम हैं, ऐसे में मरम्मत में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Maharajganj News: ब्लाक परिसर में विवादित भूमि को लेकर अफरा-तफरी, गेट में लगाया ताला

कार्य में तेजी लाने के निर्देश

सीडीओ ने अधूरे गांवों में कार्य की प्रगति की जानकारी ली और संबंधित एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन केंद्र और राज्य सरकार की अत्यंत प्राथमिकता वाली योजना है, इसलिए सभी विभाग आपसी समन्वय से काम करें ताकि लक्ष्य समय से पूरा हो सके।

एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई तय

महेंद्र प्रताप सिंह ने अधिकारियों को चेताया कि यदि किसी भी स्तर पर देरी या गुणवत्ता में कमी पाई गई तो संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि फील्ड में नियमित निरीक्षण करते हुए कार्य की रिपोर्ट प्रस्तुत करें, ताकि किसी भी समस्या का तत्काल समाधान किया जा सके।

Maharajganj News: दिल्ली धमाके का असर नेपाल सीमा तक, सोनौली बॉर्डर पर बढ़ी चौकसी और सुरक्षा सख्त

बैठक में जल निगम के अधिशासी अभियंता आतिफ हुसैन, एजेंसियों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। CDO ने अंत में कहा कि जल जीवन मिशन गांवों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा, इसलिए इसे पूरी गंभीरता और जवाबदेही के साथ पूरा किया जाए।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 13 November 2025, 5:53 PM IST