महराजगंज के गोरखपुर रोड स्थित सतभरिया में शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी से पूरे जिले में हड़कंप मच गया। लखनऊ से आई लगभग एक दर्जन अधिकारियों की टीम सुबह 6:40 बजे से जांच में जुटी है।

इनकम टैक्स का बड़ा एक्शन
Maharajagnj: जनपद में मंगलवार की सुबह को उस समय सनसनी फैल गई, जब गोरखपुर रोड स्थित सतभरिया इलाके में शुभम हीरो मोटर साइकिल एजेंसी पर इनकम टैक्स विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू कर दी। सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर लखनऊ से पहुंची इनकम टैक्स विभाग की लगभग एक दर्जन अधिकारियों की टीम ने एजेंसी परिसर को पूरी तरह अपने नियंत्रण में लेकर जांच-पड़ताल शुरू की, जो खबर लिखे जाने तक करीब 10 घंटे से अधिक समय से लगातार जारी थी।
छापेमारी शुरू होते ही एजेंसी के मुख्य गेट को अंदर से बंद कर दिया गया। परिसर में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बाहर निकाल दिया गया। केवल एक-दो ऐसे ग्राहकों को अंदर रहने दिया गया, जिनकी बाइक सर्विसिंग से संबंधित कार्य पहले से चल रहा था। इसके बाद किसी भी तरह की आवाजाही पर रोक लगा दी गई और एजेंसी के बाहर पीएसी के सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया गया, जिससे पूरे इलाके में सख्त सुरक्षा व्यवस्था दिखाई दी।
सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीम एजेंसी से जुड़े कंप्यूटर सिस्टम, हार्डडिस्क, बिल बुक, कैश बुक, बैंक लेन-देन, बिक्री से संबंधित रिकॉर्ड और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है। डिजिटल डाटा के साथ-साथ कागजी रिकॉर्ड को भी खंगाला जा रहा है। बताया जा रहा है कि टीम लेन-देन और आयकर से जुड़े संभावित अनियमितताओं की बारीकी से पड़ताल कर रही है।
छापेमारी की खबर फैलते ही एजेंसी के बाहर लोगों की भीड़ जुटने लगी। स्थानीय व्यापारियों और राहगीरों में इस कार्रवाई को लेकर दिनभर चर्चाओं का दौर चलता रहा। पूरे गोरखपुर रोड क्षेत्र में इस कार्रवाई को लेकर तनाव और उत्सुकता का माहौल बना रहा। यही नहीं छापेमारी की भनक लगते ही नगर के अन्य बाइक एजेंसी के मालिक अपना–अपना कार्यालय छोड़ फरार हो गए है।
जब इनकम टैक्स टीम के अधिकारियों से कार्रवाई को लेकर जानकारी लेने की कोशिश की गई, तो उन्होंने किसी भी प्रकार की टिप्पणी करने से साफ इनकार कर दिया। अधिकारियों का कहना था कि जांच पूरी होने के बाद ही विभाग की ओर से आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।
क्रिसमस-न्यू ईयर से पहले नैनीताल में सख्ती, होटल और गेस्ट हाउस की मनमानी पर लगा ब्रेक
फिलहाल, इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी जारी है और जांच के नतीजों को लेकर जिले भर की निगाहें टिकी हुई हैं। इस कार्रवाई ने महराजगंज के व्यापारिक और कारोबारी जगत में हलचल बढ़ा दी है।