Maharajganj: महराजगंज जिले के निचलौल थाना क्षेत्र अंतर्गत डोमा और चरभरिया गांव में बुधवार को आबकारी विभाग और एसएसबी की संयुक्त टीम ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। मुखबिर की सटीक सूचना पर टीम ने तीन स्थानों पर एक साथ छापेमारी कर 80 लीटर कच्ची शराब बरामद की, जबकि मौके पर तैयार की जा रही लगभग 22 कुंतल लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
संयुक्त टीम में आबकारी निरीक्षक के साथ एसएसबी के जवान भी शामिल रहे। कार्रवाई के दौरान गांव के कुछ लोगों ने भागने की कोशिश की, लेकिन टीम की सक्रियता से तीन लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बताया कि ये आरोपी लंबे समय से अवैध शराब बनाकर स्थानीय क्षेत्र में बेचने का काम करते थे।
Maharajganj News: मछुआ समुदाय में खुशी की लहर, इस योजना से मिलेगा बड़ा लाभ
आबकारी विभाग ने मौके पर शराब बनाने में प्रयुक्त उपकरण, बर्तन और अन्य सामान भी जब्त किया है। टीम ने बताया कि बरामद लहन से कई लीटर कच्ची शराब तैयार की जा सकती थी, जिससे स्थानीय लोगों के स्वास्थ्य को गंभीर खतरा था।
Maharajganj: खंड शिक्षा अधिकारी पर लगा गहरा आरोप, फर्जीवाड़े की जांच में सामने आए चौंकाने वाले राज
एसएसबी और आबकारी विभाग की इस संयुक्त कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन की इस कार्रवाई की सराहना की और कहा कि इस तरह की सख्ती से अवैध शराब के धंधे पर अंकुश लगेगा।

