ADO भी कार्रवाई की जद में
कार्रवाई की जद में केवल खंड विकास अधिकारी ही नहीं आए, बल्कि सहायक विकास अधिकारी (ग्राम्य विकास) भी इससे अछूते नहीं रहे। जांच में सदर विकास खंड में 356 डाटा, मिठौरा में 355 डाटा और नौतनवां में 308 डाटा का सत्यापन कार्य अधूरा पाया गया। इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए ADO (ग्राम्य विकास) नगेन्द्र देव पाण्डेय (सदर) तथा विस्मिल्लाह (मिठौरा व नौतनवां) का भी जनवरी माह का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया है।
