महराजगंज में तेंदुए का कहर: बकरी चराने गए पांच ग्रामीणों पर हमला, चार की हालत गंभीर

महराजगंज के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत रिसलपुर भोथहा में मंगलवार की दोपहर तेंदुए के अचानक हमले से हड़कंप मच गया। गांव के बाहर बकरी चराने गए पांच लोग तेंदुए का शिकार बन गए, जिनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को सीएचसी लक्ष्मीपुर पहुंचाया गया।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 25 November 2025, 6:33 PM IST

Maharajganj: पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रिसलपुर भोथहा में मंगलवार दोपहर तेंदुए के अचानक हमले से पूरे गांव में दहशत फैल गई। जंगल के किनारे बकरी चराने गए पांच ग्रामीणों पर तेंदुए ने हमला कर दिया, जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले सीएचसी लक्ष्मीपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चार को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गांव के रहने वाले राहुल साहनी (19) पुत्र राजदेव रोज की तरह दोपहर में गांव से लगे जंगल के किनारे बकरियां चरा रहे थे। तभी झाड़ियों से अचानक एक तेंदुआ निकलकर पहले बकरी पर झपटा और कुछ ही क्षण बाद राहुल पर हमला कर दिया।

तेंदुए ने कई लोगों पर किया हमला

वहीं राहुल के चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के ही विकास (30) पुत्र सन्तबली, राजकुमार (40) पुत्र चन्द्रबली, राजेश पुत्र रामप्रीत चौधरी और सलमान खान (19) मौके की ओर दौड़े। लेकिन राहुल को बचाने की कोशिश में तेंदुआ और अधिक आक्रामक हो गया और उन पर भी हमला कर दिया।

Fatehpur News: खजुहा कस्बे में लेखपाल ने उठाया खौफनाक कदम, मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस

तेंदुए के हमले में पांच लोग घायल

हमले में पांचों ग्रामीण घायल हो गए। ग्रामीणों ने हिम्मत दिखाते हुए शोर और लाठियों की मदद से तेंदुए को किसी तरह भगाया और घायलों को तत्काल स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लक्ष्मीपुर पहुंचाया।
सीएचसी में तैनात चिकित्सक डॉ. देवेंद्र सिंह ने बताया कि सलमान की चोटें सामान्य हैं, इसलिए उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया है। जबकि राहुल, विकास, राजकुमार और राजेश की हालत गंभीर होने के चलते बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

गोरखपुर: देवरिया की नवविवाहिता की सनसनीखेज हत्या का खुलासा, मुख्य आरोपी वाराणसी से गिरफ्तार, टॉयलेट में मिला था खून से लथपथ शव

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। प्रभारी रेंजर मोहन सिंह ने बताया कि घायल व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है और टीम तेंदुए की तलाश में जुटी है। उन्होंने ग्रामीणों को आगाह करते हुए कहा कि जब तक तेंदुए को पकड़ा नहीं जाता या क्षेत्र को सुरक्षित घोषित नहीं किया जाता, तब तक कोई भी व्यक्ति जंगल या आसपास के इलाके में न जाए।

इस घटना के बाद गांव में भय का माहौल व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में जंगली जानवरों की मौजूदगी के संकेत मिल रहे थे, लेकिन अचानक हुआ यह हमला लोगों में दहशत और बढ़ा गया है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा बढ़ाने और क्षेत्र में गश्त तेज करने की मांग की है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 25 November 2025, 6:33 PM IST