महराजगंज के नौतनवां में आबकारी नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है। एक रेस्टोरेंट द्वारा लाउडस्पीकर से शराब, बीयर पार्टी और कपल डांस का प्रचार किया जा रहा है, लेकिन आबकारी विभाग खामोश है।

लाउडस्पीकर से शराब का प्रचार
Maharajganj: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आबकारी नीति को लेकर सख्ती के तमाम दावों के बीच महराजगंज जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नए साल से पहले नौतनवां कस्बे में आबकारी विभाग की घोर लापरवाही उजागर हुई है, जहां एक रेस्टोरेंट द्वारा लाउडस्पीकर के माध्यम से शराब, बीयर पार्टी और कपल डांस का खुलेआम प्रचार किया जा रहा है।
डाइनामाइट न्यूज़ सवंददाता के अनुसार, हैरानी की बात यह है कि यह सब कुछ प्रशासन और आबकारी विभाग की नाक के नीचे हो रहा है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।
नौतनवां थाना क्षेत्र के सोनौली रोड, कुंसेरवा स्थित न्यू आशा रेस्टोरेंट बीते कई दिनों से तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर के जरिए “चीयर्स एंड बियर्स”, पार्टी नाइट, कपल डांस और विशेष ऑफर्स का प्रचार कर रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन-रात हो रहे इस प्रचार से न केवल माहौल खराब हो रहा है, बल्कि आबकारी नियमों की खुलेआम अनदेखी की जा रही है।
नोएडा में साढ़े 4 लाख लोगों के नाम वोटर लिस्ट से कटे, SIR फॉर्मूला भाजपा पर पड़ा भारी
उत्तर प्रदेश आबकारी अधिनियम और FL-7 बार लाइसेंस की शर्तों के अनुसार किसी भी शराब या बीयर से जुड़े प्रतिष्ठान को सार्वजनिक रूप से मदिरा का प्रचार करने की अनुमति नहीं है। न लाउडस्पीकर, न बैनर और न ही किसी अन्य माध्यम से शराब बिक्री को प्रमोट किया जा सकता है। इसके बावजूद नौतनवां में यह सब धड़ल्ले से चल रहा है, जो सीधे तौर पर नियमों का उल्लंघन है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि इतना स्पष्ट उल्लंघन होने के बाद भी आबकारी विभाग की टीम ने न तो मौके पर पहुंचकर जांच की और न ही लाउडस्पीकर पर कोई रोक लगाई। इससे विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। लोगों का कहना है कि या तो विभाग पूरी तरह निष्क्रिय है या फिर इस पूरे मामले में किसी तरह की मिलीभगत है।
मनरेगा के मुद्दे पर कांग्रेस का बड़ा एलान, 5 जनवरी से देशव्यापी आंदोलन; पढ़ें पूरी खबर
इस मामले से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें लाउडस्पीकर से शराब और पार्टी का प्रचार साफ सुना जा सकता है। इसके बावजूद प्रशासनिक चुप्पी कई सवाल खड़े कर रही है। क्षेत्रवासियों ने जिला प्रशासन और उच्च अधिकारियों से मांग की है कि आबकारी विभाग की भूमिका की निष्पक्ष जांच कराई जाए। साथ ही संबंधित रेस्टोरेंट के लाइसेंस की जांच कर नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई हो। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो ऐसे मामले आगे और बढ़ सकते हैं।