जनपद में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे टीकर परसौनी चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत एक युवक ने झोलाछाप डॉक्टर पर अचानक चापड़ से हमला कर दिया। देखते ही देखते हमला इतना भयावह हो गया कि डॉक्टर का बायां कान कटकर अलग हो गया।

डॉक्टर पर किया धारदार हथियार से हमला
Maharajganj: महराजगंज के चौक थाना क्षेत्र के टीकर परसौनी चौराहे पर शुक्रवार शाम उस समय हड़कंप मच गया, जब नशे में धुत एक युवक ने झोलाछाप डॉक्टर पर चापड़ से हमला कर उसका कान काट दिया। घटना खोस्टा देशी शराब की दुकान के सामने हुई। जानकारी के मुताबिक सुकठियां निवासी राजकुमार प्रजापति चौराहे के पास क्लिनिक चलाते हैं। शाम करीब 4 बजे खोस्टा निवासी सूरज शराब के नशे में उनके क्लिनिक के बाहर अभद्र हरकतें कर रहा था। कहासुनी बढ़ने पर सूरज पास की मुर्गा दुकान से चापड़ उठाकर राजकुमार पर टूट पड़ा। बचने की कोशिश में चापड़ सीधे उनके बाएं कान पर लगा और कान कटकर अलग हो गया। शोर सुनकर जुटी भीड़ ने आरोपी को पकड़कर पुलिस सुपुर्द कर दिया। घायल डॉक्टर को बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा
जनपद में शुक्रवार शाम करीब साढ़े चार बजे टीकर परसौनी चौराहे पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब नशे में धुत एक युवक ने झोलाछाप डॉक्टर पर अचानक चापड़ से हमला कर दिया। देखते ही देखते हमला इतना भयावह हो गया कि डॉक्टर का बायां कान कटकर अलग हो गया। यह सनसनीखेज घटना चौक थाना क्षेत्र की बताई जा रही है, जहां खोस्टा देशी शराब की दुकान के ठीक सामने मौजूद लोगों ने भय के माहौल में पूरी घटना को अपनी आंखों से देखा।
UP-Nepal सीमा पर बवाल! नेपाली युवकों ने पुलिस अफसर का कॉलर खींचा, वाहन जलाने की कोशिश, वीडियो वायरल
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, सुकठियां निवासी राजकुमार प्रजापति चौराहे के पास अपना क्लिनिक चलाते हैं। शुक्रवार शाम करीब 4 बजे खोस्टा गांव का रहने वाला सूरज नशे की हालत में उनके क्लिनिक के सामने अभद्र हरकतें कर रहा था। इसी दौरान किसी काम से क्लिनिक से बाहर आए राजकुमार ने उसे टोका, जिसके बाद दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। मामूली विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया और सूरज पास ही स्थित मुर्गा काटने वाली दुकान में घुसकर तेजधार हथियार चापड़ लेकर बाहर आया।
बड़ा हादसा टल गया
राजकुमार को धमकाते हुए उसने अचानक उन पर वार कर दिया। पहले ही वार में चापड़ डॉक्टर के बाएं कान पर पड़ा और कान कटकर वहीं गिर गया। हमले के दौरान घायल राजकुमार खून से लथपथ होकर चीखने लगा, जिसके बाद आसपास मौजूद लोग मौके पर दौड़े। इसी बीच आरोपी ने डॉक्टर के सिर पर दूसरा वार भी कर दिया, लेकिन राजकुमार झुक गए जिससे चापड़ उनके चेहरे को छूते हुए निकल गया और बड़ा हादसा टल गया।
गोरखपुर महोत्सव 2026: डीएम ने संभाली जिले को नंबर-1 बनाने की कमान, जानें इस बार क्या रहेगा खास?
आरोपी को पुलिस को सौंपा
घटना के तुरंत बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने आरोपी सूरज को पकड़ लिया और उसकी पिटाई करते हुए पुलिस को सौंप दिया। गंभीर रूप से घायल राजकुमार को स्थानीय लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां उपचार के बाद डॉक्टरों ने स्थिति नाजुक बताते हुए उन्हें गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
पुलिस का बयान
थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्त ने बताया कि आरोपी सूरज को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में कार्रवाई की जा रही है। पुलिस टीम पूरे मामले की जांच कर रही है। घटना ने स्थानीय क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।