फरेन्दा ब्लॉक के गोपलापुर शाह व पिपरा विशंभरपुर में मनरेगा कार्यों का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। घटिया निर्माण सामग्री पर जताई नाराजगी, गुणवत्ता व पारदर्शिता के साथ समयबद्ध कार्य पूरा करने के दिए निर्देश।

मनरेगा कार्यों में लगातार लापरवाही पर DM सख्त
Maharajganj: जिलाधिकारी सन्तोष कुमार शर्मा द्वारा शुक्रवार को फरेन्दा विकास खण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत गोपलापुर शाह एवं पिपरा विशंभरपुर में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत संचालित विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यों की गुणवत्ता, श्रमिकों की उपस्थिति तथा अभिलेखों की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने सबसे पहले ग्राम पंचायत गोपलापुर शाह में पानी निकासी के लिए निर्मित हो रही पक्की नाली का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य में प्रयुक्त ईंटों की गुणवत्ता प्रथम दृष्टया संतोषजनक नहीं पाई गई, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल घटिया ईंटों को कार्यस्थल से हटवाने तथा उत्तम गुणवत्ता की सामग्री का प्रयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
टीए द्वारा जानकारी दी गई कि उक्त पक्की नाली का निर्माण ग्रामीण प्रकाश के घर से हनुमान मंदिर तक लगभग 3 लाख 98 हजार रुपये की लागत से कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने स्वीकृत लागत की जांच एवं परीक्षण कराने के लिए श्रम रोजगार विभाग को निर्देशित किया।
Auraiya News: सड़क सुरक्षा अभियान के दौरान बवाल, ARTO से धक्का मुक्की, जानें क्या है पूरा मामला
निरीक्षण के समय कार्यस्थल पर 13 मनरेगा मजदूर कार्यरत पाए गए, लेकिन जॉब कार्ड पर उपस्थिति एवं अन्य आवश्यक विवरण अंकित न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए तत्काल सुधार के निर्देश दिए और भविष्य में ऐसी लापरवाही न करने की चेतावनी दी।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत पिपरा विशंभरपुर में नवनिर्मित अन्नपूर्णा भवन का निरीक्षण किया। लगभग 8 लाख रुपये की लागत से बन रहे इस भवन में मौके पर 12 मजदूर कार्यरत पाए गए। ग्रामीणों ने बताया कि लगभग 20 दिनों से निर्माण कार्य चल रहा है तथा दो कमरों एवं बरामदे का निर्माण छत स्तर तक पूर्ण हो चुका है।
रोज कॉफी पीने से शरीर को मिलते ये लाभ
निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि मनरेगा कार्यों में गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं श्रमिक हितों का विशेष ध्यान रखते हुए सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण कराया जाए। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर उपायुक्त श्रम रोजगार श्री गौरवेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार फरेन्दा अंकित अग्रवाल, ग्राम प्रधान साधुशरण सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।