महराजगंज में DM का औचक निरीक्षण: कस्तूरबा विद्यालय और CHC की खुली पोल, अधीक्षक से स्पष्टीकरण तलब

महराजगंज के डीएम संतोष कुमार शर्मा ने मिठौरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और जगदौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर गंदगी, अव्यवस्था और लापरवाही की पोल खोल दी। विद्यालय में खराब सुविधाएं और सीएचसी में बदहाली देखकर डीएम भड़क उठे।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 December 2025, 4:19 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जिले के डीएम संतोष कुमार शर्मा ने शुक्रवार को विकास खंड मिठौरा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और जगदौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति का बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण की भनक न होने के कारण विद्यालय एवं स्वास्थ्य केंद्र प्रशासन में हड़कंप मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डीएम विद्यालय परिसर में पहुंचे तो सबसे पहले स्वच्छता व्यवस्था परखी, जहां कई स्थानों पर गंदगी और अव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई। विद्यालय में लगे दो स्मार्ट टीवी खराब मिलने पर उन्होंने तत्काल मरम्मत कराने का आदेश दिया। छात्रावास, कक्षाएं, रसोई, पेयजल और शौचालय व्यवस्था की जांच में भी कई खामियां सामने आईं।

लापरवाही देख जताई नाराजगी

रसोईघर में खाद्य सामग्री की गुणवत्ता, भंडारण और खाना बनाने की प्रक्रिया में लापरवाही मिलने पर डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि छात्राओं के भोजन, सुरक्षा और शिक्षा से जुड़ी किसी भी कमी को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने विद्यालय प्रशासन और वार्डेन को चेतावनी देते हुए नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने को कहा।

Lucknow Crime: पारा थाना क्षेत्र में सनकी आशिक की हैवानियत, घर में घुसकर युवती को मारी गोली

निरीक्षण के दौरान डीएम ने बालिकाओं से संवाद कर उनकी पढ़ाई, भोजन और सुविधाओं से जुड़ी समस्याएं सुनीं। उन्होंने छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे निडर होकर अपनी समस्याएं अधिकारियों तक पहुंचाएं और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर अग्रसर रहें।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

इसके बाद डीएम ने जगदौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया, जहां स्थिति और भी बदतर मिली। परिसर में गंदगी, बदबू और अव्यवस्था देखकर डीएम ने सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज कुमार को जमकर फटकार लगाई और स्पष्टीकरण तलब करने का आदेश दिया। स्वास्थ्य विभाग में इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। निरीक्षण में बीएसए रिद्धि पांडेय भी मौजूद रहीं। उन्होंने विद्यालय से संबंधित खामियों को जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

SGRY योजना मामला: 2 आरोपियों को सरकारी खजाने में करोड़ों के नुकसान के लिए 10 साल की जेल, 55 हजार जुर्माना

डीएम ने साफ कहा कि कस्तूरबा विद्यालयों में बच्चियों का भविष्य जुड़ा है, इसलिए किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार्य नहीं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगली बार निरीक्षण में कमियां मिलीं तो जिम्मेदारों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के बाद डीएम ने पुनः पूरे परिसर का दौरा कर आवश्यक निर्देश दिए।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 12 December 2025, 4:19 PM IST