महराजगंज में खिचड़ी मेले की तैयारियों का डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेन्द्र मीणा ने लिया जायजा। सुरक्षा, स्वच्छता, विद्युत व्यवस्था, अग्निशमन और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कड़े निर्देश दिए गए हैं।

खिचड़ी मेले की तैयारियों का जायजा लेते डीएम संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेन्द्र मीणा
Maharajganj: जिले में आयोजित होने वाले प्रसिद्ध खिचड़ी मेले की तैयारियों का मंगलवार को जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने गुरु गोरखनाथ मंदिर परिसर का निरीक्षण कर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मेले में सुरक्षा, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति, अग्निशमन व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने नगर पंचायत चौक स्थित मंदिर परिसर का दौरा करते हुए मेले में की गई व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में स्वच्छता, विद्युत सुरक्षा और अग्निशमन को लेकर कोई भी कमी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास झूला स्थल पर सफाई व्यवस्था कमजोर पाई गई, जिस पर डीएम ने असंतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों को तुरंत सफाई व्यवस्था को मजबूत करने के निर्देश दिए।
Maharajganj News: लकड़ी बीनने गई थी घर से जंगल में…शोरी का क्षत-विक्षत शव मिलने से सनसनी
विद्युत सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेला परिसर के सभी विद्युत खंभों और तारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। इसके लिए विद्युत खंभों पर 8 फीट तक इंसुलेशन कराना अनिवार्य किया गया। इसके साथ ही मेला अवधि के दौरान 24 घंटे निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंपी गई।
महराजगंज के जिलाधिकारी संतोष शर्मा और एसपी सोमेन्द्र मीणा ने गोरखनाथ मंदिर परिसर का किया निरीक्षण, खिचड़ी मेले की तैयारियों का लिया जायजा#Maharajganj #KhichdiMela #GuruGorakhnathMandir #DMInspection #SPInspection #UPNews #HindiNews @DmMaharajganj pic.twitter.com/wk2VQkpkxb
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 13, 2026
जिलाधिकारी ने संभावित अनहोनी को ध्यान में रखते हुए मेला परिसर के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में फायर टैंक स्थापित करने का आदेश दिया। जिला अग्निशमन अधिकारी को यह निर्देश देते हुए कहा गया कि आग या अन्य किसी आकस्मिक घटना से निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण की जाएं।
तैयारियों को लेकर डीएम-एसपी ने किया विशेष निरीक्षण
स्वच्छता व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि मेला परिसर में तीन शिफ्ट में सफाईकर्मी तैनात किए जाएं। पर्याप्त संख्या में पुरुष और महिला शौचालयों की व्यवस्था की जाए और नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए। इसके साथ ही पूरे मेला क्षेत्र में पीए सिस्टम लगाकर आवश्यक सूचनाओं, दिशा-निर्देशों और आपातकालीन घोषणाओं के प्रसारण की व्यवस्था की जाए।
मंदिर परिसर में ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को गर्माहट और सुरक्षा मिले। इसके अलावा मेला परिसर की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए स्वास्थ्य कैंप, अस्थायी पुलिस चौकी, खोया-पाया केंद्र, जूता घर, पेयजल टैंकर और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की भी व्यवस्था की गई है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने झूला, तहबाजारी और अन्य मनोरंजन स्थलों पर सुरक्षा मानकों के अनुपालन का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी परिस्थिति में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा से समझौता न किया जाए।
Maharajganj News: गांव के प्रधान पर चौंकाने वाले इल्ज़ाम, गरीब परिवार ने दी शिकायत
इस अवसर पर अपर उप जिलाधिकारी प्रेमशंकर पाण्डेय, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट विजय यादव, डीपीआरओ पंकज कुमार शाही, सदर तहसीलदार देशदीपक तिवारी, प्रदुम्न सिंह, विवेक श्रीवास्तव और अन्य अधिकारी तथा पुलिस बल मौजूद रहे।
जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा और एसपी सोमेन्द्र मीणा ने सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक व्यवस्थाओं को समयबद्ध तरीके से सुनिश्चित करने और मेले के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए सतर्क रहने का निर्देश दिया।