महराजगंज जिलाधिकारी का जिला महिला अस्पताल में औचक निरीक्षण, व्यवस्थाओं की परखी जमीनी हकीकत

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधारने और लापरवाहियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड समेत विभिन्न कक्षों का बारीकी से जायजा लिया और अस्पताल की व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति को परखा।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 29 December 2025, 5:27 PM IST

Maharajganj: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति सुधारने और लापरवाहियों पर नकेल कसने के उद्देश्य से जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने सोमवार को जिला महिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, इमरजेंसी वार्ड समेत विभिन्न कक्षों का बारीकी से जायजा लिया और अस्पताल की व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति को परखा।

मरीजों से संवाद कर जानी उपचार व्यवस्था

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से सीधे संवाद किया। उन्होंने इलाज की गुणवत्ता, चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के व्यवहार, दवाओं की उपलब्धता और साफ-सफाई को लेकर फीडबैक लिया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि मरीजों को समयबद्ध, संवेदनशील और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना शासन की प्राथमिकता है और इसमें किसी भी तरह की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

15 से ज्यादा FIR, UAE से चला रहा था नेटवर्क; गैंगस्टर इंद्रजीत के ठिकानों पर ईडी की रेड

नवजात और गर्भवती महिलाओं पर विशेष जोर

जिलाधिकारी ने विशेष रूप से नवजात शिशुओं और गर्भवती महिलाओं की देखभाल पर जोर दिया। ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए उन्होंने वार्डों में पर्याप्त कंबल, हीटर और अन्य आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए, ताकि माताओं और नवजातों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही अस्पताल परिसर में साफ-सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने के निर्देश भी दिए गए।

ओपीडी में 82 मरीज, डॉक्टरों को दिए निर्देश

ओपीडी निरीक्षण के दौरान कुल 82 मरीज पंजीकृत पाए गए, जिनका उपचार डॉ. रूपाली, डॉ. अरुण, डॉ. ज्योत्सना और डॉ. शालिनी द्वारा किया जा रहा था। जिलाधिकारी ने चिकित्सकों को निर्देश दिए कि मरीजों के साथ सहानुभूतिपूर्ण व्यवहार करें और उन्हें समुचित परामर्श दें। उन्होंने सख्त चेतावनी दी कि यदि किसी मरीज को बाहर से दवा या जांच कराने के लिए मजबूर करने की शिकायत मिली तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

BREAKING: सनी लियोन की मथुरा में एंट्री बैन, जानें इसके पीछे की बड़ी वजह

निर्माणाधीन आईपीएचएल लैब का निरीक्षण

इसके बाद जिलाधिकारी ने अस्पताल के पांचवें तल पर निर्माणाधीन आईपीएचएल लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यदायी संस्था यूपीसीएलडीएफ को निर्देशित किया कि 99.99 लाख रुपये की लागत से बन रही लैब का निर्माण कार्य तय समय सीमा में पूरा किया जाए और गुणवत्ता से कोई समझौता न हो।

लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

निरीक्षण के अंत में जिलाधिकारी ने सीएमएस को निर्देश दिए कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बेहतर, सुलभ और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम को देखते हुए अतिरिक्त इंतजाम किए जाएं और किसी भी स्तर पर लापरवाही मिलने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिकॉर्ड हाई से फिसली चांदी: कुछ घंटों में 21 हजार रुपये की बड़ी गिरावट, निवेशकों में मची हलचल

निरीक्षण के दौरान उपस्थित अधिकारी

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी महेंद्र कुमार सिंह, सीएमएस डॉ. ए.के. द्विवेदी, डॉ. ए.बी. त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 29 December 2025, 5:27 PM IST