Maharajganj Crime: निचलौल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला किशोरी का शव, गांव में मचा हड़कंप

जिले के निचलौल क्षेत्र के ओवरी गांव में 14 वर्षीय किशोरी का शव संदिग्ध हालात में घर के कमरे से बरामद हुआ। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 1 September 2025, 8:23 PM IST

महराजगंज: जनपद महराजगंज के निचलौल कस्बे से सटे ग्राम सभा ओवरी में सोमवार की दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई। ग्राम सभा के निवासी प्रदीप कसौधन की 14 वर्षीय पुत्री शीतल कसौधन का शव संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे से बरामद हुआ। अचानक हुई इस घटना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सोमवार लगभग 4:30 बजे कमरे में शीतल का शव मिलने की जानकारी पर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। निचलौल थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवारजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं, वहीं घटना को लेकर गांव में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इतनी कम उम्र में किशोरी की संदिग्ध हालात में मौत होना गंभीर सवाल खड़े करता है।

पुलिस प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। फिलहाल हर एंगल से जांच की जा रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 1 September 2025, 8:23 PM IST