गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम करीब 5 बजे नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा पुलिस चौकी के सामने एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 19 किलो चरस बरामद की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर–सोनौली हाईवे पर करोड़ों का चरस बरामद
Maharajganj: गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम करीब 5 बजे नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा पुलिस चौकी के सामने एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 19 किलो चरस बरामद की है। इस चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 10 करोड़ की कीमत आकी गई है। चरस सोनौली से गोरखपुर की ओर जा रही एक कार से पकड़ी गई।
सूचना मिलते ही नौतनवा क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव एवं एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान कार चालक की पहचान गाजीपुर निवासी हेमंत सिंह के रूप में हुई, जो चरस की खेप लेकर जा रहा था।
महाराजगंज: गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ी कामयाबी। नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा चौकी के सामने SSB और Police की संयुक्त टीम ने कार से लगभग 19 किलो चरस बरामद की। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब ₹10 करोड़ आंकी गई। #Maharajganj #Breaking #SSB #UPPolice #DrugBust pic.twitter.com/4g6oljGAIt
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) January 12, 2026
संपतिहा चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर चौकी के सामने कार को रोका गया और सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में लगे सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर रखे गए 38 पैकेट चरस बरामद किए गए। प्रत्येक पैकेट का वजन 500 ग्राम बताया गया है।
हरियाणा पुलिस में बंपर भर्ती: 5500 पदों के लिए आवेदन शुरू, क्या आप तैयार हैं?
थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी हेमंत सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद चरस को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क की भी जांच में जुट गई हैं।