Maharajganj Crime: गोरखपुर–सोनौली हाईवे पर करोड़ों का चरस बरामद, गाजीपुर निवासी कार चालक गिरफ्तार

गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम करीब 5 बजे नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा पुलिस चौकी के सामने एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 19 किलो चरस बरामद की है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 12 January 2026, 7:58 PM IST

Maharajganj: गोरखपुर–सोनौली राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार शाम करीब 5 बजे नौतनवा थाना क्षेत्र के संपतिहा पुलिस चौकी के सामने एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए लगभग 19 किलो चरस बरामद की है। इस चरस की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 10 करोड़ की कीमत आकी गई है। चरस सोनौली से गोरखपुर की ओर जा रही एक कार से पकड़ी गई।

38 पैकेट चरस बरामद

सूचना मिलते ही नौतनवा क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव एवं एसएसबी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जांच के दौरान कार चालक की पहचान गाजीपुर निवासी हेमंत सिंह के रूप में हुई, जो चरस की खेप लेकर जा रहा था।

संपतिहा चौकी इंचार्ज जयप्रकाश सिंह ने बताया कि मुखबिर की सटीक सूचना पर चौकी के सामने कार को रोका गया और सघन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कार की डिग्गी में लगे सीएनजी सिलेंडर के नीचे छुपाकर रखे गए 38 पैकेट चरस बरामद किए गए। प्रत्येक पैकेट का वजन 500 ग्राम बताया गया है।

हरियाणा पुलिस में बंपर भर्ती: 5500 पदों के लिए आवेदन शुरू, क्या आप तैयार हैं?

थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने दी ये जानकारी 

थाना अध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि आरोपी हेमंत सिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बरामद चरस को जब्त कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क की भी जांच में जुट गई हैं।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 12 January 2026, 7:58 PM IST