Maharajganj Accident: तेज रफ्तार पिकअप ने छीनी मासूम की ज़िंदगी: मां-भतीजा गंभीर

महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। परतावल-पनियरा मार्ग पर महदेवा चौराहे के पास तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार परिवार को टक्कर मार दी।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 October 2025, 7:55 PM IST

Maharajganj: महराजगंज के श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल-पनियरा मार्ग पर गुरुवार दोपहर दर्दनाक सड़क हादसे में एक मासूम की मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा महदेवा चौराहे के पास हुआ, जहां तेज रफ्तार पिकअप ने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

जानकारी के अनुसार, पनियरा थाना क्षेत्र के भरमपुर गांव निवासी अकरम (18) अपनी चाची कमरजहां (30) और चार वर्षीय भतीजे शमद के साथ परतावल से घर लौट रहे थे। तीनों इलाज कराने के बाद दोपहर करीब दो बजे बाइक (हीरो सुपर स्प्लेंडर) से घर जा रहे थे।

Maharajganj: मिशन शक्ति 5 के तहत DM-SP ने किया वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण, जानिए क्या दिए निर्देश

जैसे ही वे महदेवा चौराहे से आगे बढ़े, सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सड़क पर बिखर गई और तीनों दूर जा गिरे। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छोटे शमद को मृत घोषित कर दिया।

मासूम की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। कमरजहां और अकरम की हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Maharajganj Accident: गोरखपुर सोनौली नेशनल हाईवे पर ट्रेलर और पिकअप में जोरदार भिड़ंत

घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामानुज यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि हादसे में शामिल पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है और चालक की तलाश की जा रही है। मामले की जांच जारी है।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 9 October 2025, 7:55 PM IST