महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में भारत पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक प्राइवेट बस में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि बस धू-धू कर जलकर खाक हो गई।

प्राइवेट बस में भीषण आग
Maharajganj: महराजगंज जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में भारत पेट्रोल पंप के पास खड़ी एक प्राइवेट बस में देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि बस धू-धू कर जलकर खाक हो गई। ग्रामीणों और ढाबा कर्मचारियों की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया। घटना को लेकर पुलिस जांच में जुटी है, वहीं दमकल की देरी पर सवाल उठ रहे हैं।
जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। भारत पेट्रोल पंप के ठीक बगल में खड़ी एक प्राइवेट बस में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और बस आग के गोले में तब्दील हो गई। कुछ ही मिनटों में पूरी बस जलकर खाक हो गई।
घटना रात करीब 11 बजे के बाद की बताई जा रही है। आग की लपटें उठती देख पेट्रोल पंप और आसपास के ढाबों में अफरा-तफरी मच गई। पेट्रोल पंप के बेहद पास बस खड़ी होने के कारण बड़े विस्फोट की आशंका से लोग सहम गए। यदि समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता तो भारी जान-माल का नुकसान हो सकता था।
4 महीने पहले बॉयफ्रेंड से की शादी, फिर भी दूसरे मर्द के साथ…मौत से हुआ कानपुर बीवी का अंत
स्थानीय ग्रामीणों, ढाबा कर्मचारियों और बस मालिक ने साहस और सूझबूझ दिखाते हुए अपने स्तर से आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग को फैलने से रोक लिया गया, लेकिन तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जली हुई बस पूर्व प्रधान दीनदयाल सिंह की बताई जा रही है। बस मालिक ने बताया कि अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण बस में आग लग गई, जिससे लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
रुद्रप्रयाग में दर्दनाक हादसा: चलती बोलेरो खाई में गिरी, नदी में मिली लाश
स्थानीय लोगों का आरोप है कि आग लगने की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग नौतनवा को दी गई थी, लेकिन दमकल की गाड़ी करीब दो घंटे बाद मौके पर पहुंची। लोगों ने अग्निशमन विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि आग पेट्रोल पंप तक पहुंच जाती तो हालात बेहद भयावह हो सकते थे। इस संबंध में कोल्हुई थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। मामले की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कार्रवाई की जाएगी।