Site icon Hindi Dynamite News

Lucknow: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 तस्कर आजमगढ़ से गिरफ्तार

यूपी एसटीएफ की प्रदेश में गैरकानूनी कारनामे करने वाले अपराधियों के खिलाफ धरपकड़ जारी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Lucknow: मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 तस्कर आजमगढ़ से गिरफ्तार

लखनऊ: यूपी एसटीएफ ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह के सक्रिय सदस्य को आजमगढ़ से शनिवार को गिरफ्तार किया। एसटीएफ ने गिरफ्तार आरोपी से 53 किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया गया। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय मार्केट में कीमत करीब 26,50,000 रुपये आंकी गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान राजेन्द्र यादव पुत्र स्व० नोपई यादव थाना रौनापार, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है। एसटीएफ ने आरोपियों से 53 किलो 200 ग्राम गांजा और एक पिकअप वाहन बरामद किया है।

आरोपी की गिरफ्तारी मुबारकपुर तिराहा थानाक्षेत्र जीयनपुर, आजमगढ़ से शनिवार को की गई।

जानकारी के अनुसार एसटीएफ उत्तर प्रदेश को काफी दिनों से अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय तस्करों के सक्रिय होने की सूचनाए मिल रही थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की कई टीमों को सूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।

इस दौरान एसटीएफ को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के सदस्यों द्वारा असम से अवैध गांजा कुरियर के माध्यम से आजमगढ भेजा जा रहा है। इस सूचना पर टीम अभिसूचना संकलन हेतु जनपद आजमगढ में भ्रमणशील थी।

तभी मुखबिर से सूचना मिली कि एक पिकअप आजमगढ़ की तरफ से आयेगी और जो मनिकाडीह की तरफ जायेगी, जिसमें कोरियर का सामान लदा हुआ है। सामान के बीच अवैध गांजा मौजूद है। इस सूचना पर तत्काल एक्शन लेते टीम ने मुखबिर की निशादेही पर सामने से आ रही पिकअप की तलाशी ली जिस पर अवैध गांजे की बरामदगी हुयी।

गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि उसका लड़का विजय यादव असम से प्रवित्र वर्मन निवासी बरपेटा रोड असम द्वारा कोरियर कम्पनी के माध्यम से बांस की डिलीवरी के नाम पर उनके अन्दर गांजा छिपवाकर मंगवाता है, जिससे किसी को शक भी नही होता है और कम पैसों में गांजा मंगाकर हम अत्यधिक पैसा कमा लेते हैं।

उसने बताया कि वह काफी दिनों असम में रहा है। वह अलग-अलग माल की कोरियर से मंगाता था। आज जो गांजा कोरियर कम्पनी लेकर आयी थी वह उसके लड़के विजय यादव ने मंगवाया था।
उसने बताया कि अवैध गांजे की सप्लाई का काम वे काफी समय से कर रहे थे।

पुलिस के मुताबिक विजय यादव, कोरियर कम्पनी और कोरियल डिलीवर करने वालों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ संबंधित धाराओं में मु०अ०सं०-199/2025 धारा-8/20/29 में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Exit mobile version