Site icon Hindi Dynamite News

मोबाइल और एटीएम कार्ड समेत लाखों की लूट, मचा हड़कंप

चंदौली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) स्टेशन पर एक यात्री के साथ चोरी की घटना सामने आई है।
Published:
मोबाइल और एटीएम कार्ड समेत लाखों की लूट, मचा हड़कंप

UP Crime: उत्तर प्रदेश के चंदौली से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। यहां पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (मुगलसराय) स्टेशन पर एक यात्री के साथ चोरी की घटना सामने आई है। गाजीपुर के राधोपुर निवासी अरविंद सिंह ने जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

 डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, अरविंद सिंह ने बताया कि जब वह ट्रेन से उतरकर स्टेशन से बाहर निकल रहे थे, तब उनका ओपो कंपनी का मोबाइल चोरी हो गया। मोबाइल में दो सिम कार्ड थे, जिनके नंबर 75873035 और 79479208561 हैं। मोबाइल के साथ एटीएम कार्ड भी था।

गोरखपुर: विवाहिता की संदिग्ध मौत से गांव में सनसनी, चिता सजने से पहले मयके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

खाते से 1.35 लाख रुपए निकाल लिए गए

जानकारी के मुताबिक, कुछ देर बाद पीड़ित को मैसेज आया कि उनके खाते से 1.35 लाख रुपए निकाल लिए गए हैं। पीड़ित का आरोप है कि जीआरपी ने उन पर दबाव डालकर चोरी की घटना को गुमशुदगी के रूप में दर्ज किया है। अरविंद सिंह ने जीआरपी को लिखित शिकायत सौंपी है।

Harela Festival: हरेला पर पिथौरागढ़ के प्रसिद्ध खंडेनाथ मंदिर में हुआ खास आयोजन, जानिये हरियाली और आस्था के पर्व का महत्व

चोरी की घटनाओं को गुमशुदगी के रूप में दर्ज

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, वहीं इस घटना में  जीआरपी मामले की जांच कर रही है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस अपनी कमी छिपाने के लिए चोरी की घटनाओं को गुमशुदगी के रूप में दर्ज करवाती है। वहीं अरविंद सिंह रायपुर छत्तीसगढ़ मैं राज भवन में PSO पद पर तैनात है।

गौरतलब है कि आए दिन  इस प्रकार की खबर बढ़ती जा रही है।  लोगों में लूट हत्या जैसे कई अपराध है जो दिन- प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं।  लोगों में अब भय नहीं रहा। अपराध करने से पहले अंजाम को क्यों नहीं सोचते हैं। वहीं शासन और प्रशासन पर भी सवाल खड़ा होता है कि इस प्रकार के अपराध घटने के बजाय बढ़ते जा रहे हैं।

Fatehpur Traffic: ट्रैक्टर-ट्राली के फंसने से 15 घंटे लंबा जाम! स्कूली बच्चों से लेकर आमजन तक हुए परेशान

 

Exit mobile version