Site icon Hindi Dynamite News

Ghazipur Crime: गाजीपुर के स्कूल में चाकूबाजी; 10वीं के छात्र की मौत, आरोपी 9वीं का छात्र हिरासत में

गाजीपुर के सनबीम स्कूल महराजगंज में छात्रों के बीच विवाद के दौरान चाकूबाजी हुई, जिसमें एक 10वीं का छात्र मारा गया। तीन अन्य घायल हैं। पुलिस जांच में जुटी है, आरोपी 9वीं का छात्र हिरासत में।
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Ghazipur Crime: गाजीपुर के स्कूल में चाकूबाजी; 10वीं के छात्र की मौत, आरोपी 9वीं का छात्र हिरासत में

Ghazipur: गाजीपुर जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज इलाके में स्थित एक निजी स्कूल में सोमवार को छात्रों के बीच मामूली विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। कहासुनी के बाद नौवीं के एक छात्र ने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें 10वीं कक्षा के छात्र आदित्य वर्मा की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य छात्र घायल हो गए। इस घटना से स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई और क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

घटना कैसे हुई?

जानकारी के मुताबिक, सनबीम स्कूल, महराजगंज में पहले से छात्रों के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को एक बार फिर कहासुनी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई। तभी 9वीं का एक छात्र अचानक जेब से चाकू निकालकर हमला करने लगा। उसने आदित्य वर्मा समेत अन्य छात्रों को निशाना बनाया।

घायल अवस्था में आदित्य को आनन-फानन में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोग रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे।

स्कूल में सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना के बाद से स्कूल प्रशासन की लापरवाही पर भी सवाल उठने लगे हैं। एक नाबालिग छात्र का चाकू लेकर स्कूल में आना, और बिना किसी चेकिंग के प्रवेश करना, सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोलता है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि स्कूल प्रशासन ने पहले से चल रहे विवाद को गंभीरता से क्यों नहीं लिया?

प्रतीकात्मक छवि (फोटो सोर्स-इंटरनेट)

शहर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि स्कूल प्रशासन से मिली सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस पहुंची और हालात को संभाला गया। आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही घायल छात्रों का इलाज जारी है।

परिवार और शहर में मातम

मृतक छात्र आदित्य वर्मा गाजीपुर के यूसुफपुर मुहम्मदाबाद का निवासी था। वह पढ़ाई में अच्छा था और स्कूल के अनुशासित छात्रों में गिना जाता था। परिजनों का कहना है कि आदित्य कभी किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करता था। उसकी असमय मौत से पूरे इलाके में शोक की लहर है।

पुलिस जांच में जुटी, स्कूल से मिले CCTV फुटेज

पुलिस ने स्कूल से CCTV फुटेज जब्त कर लिए हैं और घटना की गहन जांच शुरू कर दी गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि अगर स्कूल प्रशासन की लापरवाही सामने आती है, तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version