जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने कौशाम्बी में निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का किया निरीक्षण, अधूरे निर्माण पर जताई नाराजगी

कौशाम्बी में जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने गेट कम्पलेक्स, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर और बौद्ध थीम पार्क का निरीक्षण किया। अधूरे निर्माण पर नाराजगी जताते हुए कार्य में तेजी लाने और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 14 January 2026, 4:11 PM IST

Kaushambi: जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने आज ग्राम कोसम इनाम उपरहार, कौशाम्बी में निर्माणाधीन गेट कम्पलेक्स, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर और बौद्ध थीम पार्क का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में हो रही धीमी गति और साइट पर श्रमिक व ठेकेदार के प्रतिनिधियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी व्यक्त की।

कार्य में किसी भी प्रकार की ढील बर्दाश्त नहीं- डीएम

जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने मौके पर निरीक्षण के दौरान पाया कि निर्माण स्थल पर अपेक्षित मात्रा में श्रमिक और कार्यदायी संस्था के अधिकारी मौजूद नहीं थे। मौके पर उपस्थित अधिकारियों ने बताया कि मकर संक्रांति के पर्व के कारण श्रमिक उपस्थित नहीं हो सके। इस पर जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी और सहायक अभियंता यू.पी.पी.सी.एल. से दूरभाष पर संपर्क कर निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूर्ण किए जाएं।

Kaushambi News: सड़क सुरक्षा पर सख्ती, डीएम ने ‘नो हेल्मेट-नो फ्यूल’ अभियान के निर्देश दिए

जिलाधिकारी ने कहा कि गेट कम्पलेक्स, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर और बौद्ध थीम पार्क का निर्माण अभी अधूरा है और इससे पर्यटन क्षेत्र के विकास में देरी हो रही है। उन्होंने सहायक अभियंता से यह जानकारी भी ली कि लम्बित निर्माण कार्य के कारण ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की गई है। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि सम्बंधित ठेकेदार के विरुद्ध तुरंत उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और भविष्य में कार्यों में विलंब न हो।

जिलाधिकारी ने ठेकेदारों को दी चेतावनी

इस मौके पर उन्होंने अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि., और वरिष्ठ कोषाधिकारी की एक टीम गठित करने के निर्देश दिए। यह टीम निर्माण कार्य की प्रगति और गुणवत्ता का निरीक्षण कर जिलाधिकारी को व्यापक आख्या उपलब्ध कराएगी। उनका उद्देश्य है कि निर्माण कार्य समय पर पूरा होने के साथ ही गुणवत्तापूर्ण भी हो।

जिलाधिकारी ने अधूरे निर्माण पर जताई नाराजगी

जिलाधिकारी डॉ अमित पाल ने कहा कि यह परियोजना न केवल पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देगी, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार और क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान भी प्रदान करेगी। उन्होंने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की ढील या विलंब न हो, और ठेकेदार समय पर कार्य पूरा कराए।

Kaushambi Encounter: कौशांबी में रात के अंधेरे में गूंजी गोलियों की तड़तड़ाहट; इनामी बदमाश पुलिस गिरफ्त में

निर्माण स्थल पर नियमित रूप से निरीक्षण करने का सख्त निर्देश

उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि निर्माण स्थल पर नियमित रूप से निरीक्षण किया जाए, ताकि किसी भी समस्या का समाधान समय रहते किया जा सके। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि परियोजना का उद्दीपन केवल समय पर निर्माण पूरा करना नहीं, बल्कि गुणवत्तापूर्ण निर्माण सुनिश्चित करना भी है।

कौशाम्बी में निर्माणाधीन गेट कम्पलेक्स, टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर और बौद्ध थीम पार्क के निर्माण कार्यों की प्रगति पर जिलाधिकारी का कड़ा दृष्टिकोण और दिए गए सख्त निर्देश यह सुनिश्चित करेंगे कि परियोजना समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरी हो।

Location : 
  • Kaushambi

Published : 
  • 14 January 2026, 4:11 PM IST