Site icon Hindi Dynamite News

Kanpur News: जानिए यूपी के किस चौकी इंचार्ज पर दर्ज हुआ लूट का मुकदमा, कानपुर पुलिस आयुक्त ने किया सस्पेंड

कानपुर में पुलिस महकमे की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिसके तहत नवाबगंज थाना क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी चौकी इंचार्ज पर एक व्यापारी से लूट का आरोप लगा था जिसके बाद जांच करते हुए पहले चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच की गई।
Published:
Kanpur News: जानिए यूपी के किस चौकी इंचार्ज पर दर्ज हुआ लूट का मुकदमा, कानपुर पुलिस आयुक्त ने किया सस्पेंड

Kanpur News: कानपुर में पुलिस महकमे की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। जिसके तहत नवाबगंज थाना क्षेत्र के जागेश्वर मंदिर चौकी इंचार्ज नितिन पुनिया को सस्पेंड कर दिया गया है। आरोपी चौकी इंचार्ज पर एक व्यापारी से लूट का आरोप लगा था जिसके बाद जांच करते हुए पहले चौकी इंचार्ज के खिलाफ जांच की गई और आरोप सही पाने पर एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे सस्पेंड कर दिया गया।

किस व्यापारी ने लगाया था लूट का आरोप?

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जालौन निवासी व्यापारी आसिफ शेख मंगलवार को अपने निजी काम से कानपुर आए हुए थे। जहां चुन्नीगंज के पास चौकी इंचार्ज ने उन्हें पकड़ लिया और अधिकारियों को बिना सूचना दिए चौकी ले जाकर जुआरी बताकर रुपए अपने कब्जे में ले लिए थे। जिसकी शिकायत व्यापारी ने आला अधिकारियों से की थी।

कोल्हुई: शिव मंदिर पोखरे में अचानक मरने लगी मछलियां,पर्यावरणीय असंतुलन या जल प्रदूषण, क्या है कारण?

तत्काल लिया गया फैसला

पीड़ित व्यापारी ने इसकी शिकायत एसीपी कर्नलगंज से की, जिसके बाद मामला डीसीपी सेंट्रल और पुलिस कमिश्नर तक पहुंच गया। जिसकी जांच के आदेश दे दिए गए। जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी दरोगा को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए संयुक्त पुलिस आयुक्त आशुतोष कुमार ने बताया कि तहरीर पर आरोपी दरोगा के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि जो लोगों का सुरक्षा के लिए कार्य में लगे हैं वे खुद इस प्रकार के घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में  लोगों का भी बड़ा सवाल है कि जब पुलिस प्रशासन ही इस हाल में है, तो वह लोगों का समस्या को कैसे देखेगा।

Nainital Festival: मां नंदा सुनंदा के जयकारों से गूंज उठी सरोवर नगरी, 123 वें महोत्सव का हुआ आगाज

Exit mobile version