Site icon Hindi Dynamite News

Reabareli Taekwondo Competition: जूनियर वर्ग ताइक्वांडो जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

रायबरेली में जूनियर वर्ग ताइक्वांडो जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का मैच का उद्घाटन अभिषेक वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट सदर रायबरेली एवं उनकी पत्नी महिमा चौधरी एवं अभय कुमार सिंह साईं केंद्र प्रभारी रायबरेली के द्वारा किया गया।
Post Published By: Rohit Goyal
Published:
Reabareli Taekwondo Competition: जूनियर वर्ग ताइक्वांडो जिला स्तरीय प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Raebareli: रायबरेली में  खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वाधान में जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा जूनियर वर्ग ताइक्वांडो जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में 250 बालकों ने प्रतिभा किया। जिसमें मैच का परिणाम इस प्रकार है बालक वर्ग 23 से 25 से के०जी० कम मोहम्मद उमर खान प्रथम स्थान, अनजनेतम पार्थ द्वितीय स्थान, मोहम्मद इजान तृतीय स्थान, मोहम्मद सिराज चतुर्थ स्थान रहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इसी प्रकार 25 से 27 के०जी०शौर्य पाल प्रथम स्थान, संबंध कुमार द्वितीय स्थान, शिवांश कश्यप तृतीय स्थान, रुद्र कुमार यादव चतुर स्थान, निर्णायकों का नाम मोहम्मद परवेज खान, अमित श्रीवास्तव, कामरान सिद्दीकी, विवेक श्रीवास्तव, संदीप कुमार, सुश्री सोनाली, शिवानंदी आदि निर्णायक रहे।

प्रतियोगिता का मैच का उद्घाटन अभिषेक वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट सदर रायबरेली एवं उनकी पत्नी महिमा चौधरी एवं अभय कुमार सिंह साईं केंद्र प्रभारी रायबरेली के द्वारा किया गया। उपरोक्त प्रतियोगिता का संपूर्ण संचालन धीरेंद्र कुमार पुरुषोत्तम जिला खेल कार्यालय रायबरेली के द्वारा किया गया।

मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों को खेल प्रति उत्साह बढ़ाया एवं बढ़िया खेल प्रदर्शन करने में प्रेषित किया गया। इस प्रतियोगिता का सफल बनाने हेतु बाबूलाल, मंजू, नरेश कुमार निषाद, जीवन रक्षक सहयोग प्रदान किया गया साथ ही विभाग की ओर से दिए गए दिशा निर्देशों तथा उच्च अधिकारियों के अनुपालन में प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। प्रतियोगिता के अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी गण उपस्थित रहे।

Exit mobile version