Site icon Hindi Dynamite News

Jaunpur News: जफराबाद में पारिवारिक विवाद का मामला पहुंचा थाने, पुलिस ने की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी

जौनपुर के जफराबाद में पारिवारिक और लेन-देन विवाद में दर्जन भर लोग गिरफ्तार किए गए हैं। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी खबर
Post Published By: सौम्या सिंह
Published:
Jaunpur News: जफराबाद में पारिवारिक विवाद का मामला पहुंचा थाने, पुलिस ने की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी

जौनपुर: जिले के जफराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो अलग-अलग विवादों में कार्रवाई करते हुए दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के विशेष अभियान के अंतर्गत की गई। अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) आयुष श्रीवास्तव और क्षेत्राधिकारी (नगर) देवेश सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक जय प्रकाश यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु यह कार्रवाई की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पहला मामला थाना क्षेत्र के गद्दीपुर गांव का है, जहाँ पैसों के लेन-देन को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद की सूचना पुलिस को मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को आमने-सामने झगड़ते हुए पाया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बसन्त लाल शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा एवं शुभम शर्मा समेत कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया। दूसरे पक्ष से पप्पू शर्मा पुत्र रामदेव शर्मा, नितिन शर्मा व रविश शर्मा को भी हिरासत में लिया गया।

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच आमदा-फसाद की स्थिति बन गई थी और शांति व्यवस्था को खतरा उत्पन्न हो गया था, जिसे देखते हुए सभी को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 170, 126, 135 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।

पारिवारिक विवाद ने लिया उग्र रूप

दूसरा मामला ग्राम हौज का है, जहाँ एक पारिवारिक विवाद ने उग्र रूप ले लिया। यहाँ भी दोनों पक्षों के बीच वाद-विवाद हो रहा था और स्थिति बिगड़ने की आशंका थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शनी चौहान, सुधा चौहान, धर्मा देवी और संजू चौहान को पहले पक्ष से तथा मनोज चौहान, रीना देवी, शिवा चौहान और विशाल चौहान को दूसरे पक्ष से गिरफ्तार किया। इस मामले में भी सभी को बीएनएसएस की उपरोक्त धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक धनुषधारी पांडेय, उपनिरीक्षक मनोज राय, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह यादव, विक्रम सिंह, अमित कुमार तथा महिला कांस्टेबल उपासना सिंह, प्रज्ञा सिंह और सीमा गुप्ता भी शामिल थीं।

पुलिस अधीक्षक कार्यालय ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version