NEET-JEE कोचिंग जल्द शुरू करने के निर्देश, DM Maharajganj ने कहा, छात्रों का समय न हो बर्बाद

महराजगंज में जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अभ्युदय योजना के तहत NEET एवं JEE कोचिंग कक्षाओं के संचालन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी औपचारिकताएँ शीघ्र पूरी कर कक्षाएँ तुरंत शुरू की जाएँ, ताकि वंचित व मेधावी छात्रों को गुणवत्तापूर्ण तैयारी मिल सके।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 4 December 2025, 6:42 PM IST

Maharajganj: महराजगंज जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में अभ्युदय योजना के अंतर्गत NEET एवं JEE की निःशुल्क कोचिंग कक्षाओं के संचालन से जुड़े सभी बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा बैठक जिला अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुई।

बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि अभ्युदय योजना ग्रामीण, वंचित और मेधावी छात्रों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अवसर प्रदान करती है। इसका उद्देश्य उन विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण उच्चस्तरीय कोचिंग उपलब्ध कराना है, जिन्हें निजी संस्थानों में पढ़ने के अवसर नहीं मिल पाते।

SIR अभियान: नेपाल से ब्याह कर आई महिलाओं को मतदाता सूची में शामिल करने की मांग

उन्होंने निर्देश दिया कि अभ्युदय कक्षाओं की सभी तैयारियाँ तुरंत पूरी कर दी जाएँ और कोचिंग का संचालन बिना देरी प्रारंभ हो, ताकि छात्रों का कीमती समय नष्ट न हो। डीएम ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को विशेष रूप से निर्देशित किया कि अभ्युदय योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाए। पोस्टर, नोटिस बोर्ड, सोशल मीडिया और विद्यालयीय सभाओं के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों तक जानकारी पहुँचाने पर जोर दिया गया।

Maharajganj News: यातायात पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दर्जन भर वाहनों पर चला जुर्माने का डंडा

डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि कोचिंग पूरी तरह परिणामोन्मुख (रिजल्ट-ओरियंटेड) हो। इसके लिए विषय विशेषज्ञों की नियमित कक्षाएँ, साप्ताहिक टेस्ट, प्रगति विश्लेषण और कमजोर विद्यार्थियों के लिए विशेष मार्गदर्शन सुनिश्चित किया जाए। उपस्थिति, शिक्षण गुणवत्ता और टेस्ट परिणामों की नियमित मॉनीटरिंग अनिवार्य करने के निर्देश दिए गए।

क्रिप्टो में तीन गुना मुनाफ़े का झांसा देकर करोड़ों की ठगी! महराजगंज के सैकड़ों निवेशक हुए शिकार

उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य अभ्युदय योजना को जनपद के मेधावी छात्रों के लिए एक सशक्त और प्रभावी मंच बनाना है और इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी  महेंद्र कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कन्हैया यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Location : 
  • Maharajganj

Published : 
  • 4 December 2025, 6:42 PM IST