Site icon Hindi Dynamite News

टैक्स चोरी का शक या बड़ा रैकेट? बरेली की बायो ऑर्गेनिक फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा

सुबह पांच बजे शुरू हुई रायबरेली के मीरगंज में हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया। आयकर विभाग की टीमें बरेली और दिल्ली से पहुंचीं और फैक्ट्री के गेट बंद कर जांच शुरू कर दी। कर्मचारियों के मोबाइल जब्त कर रिकॉर्ड की गहन पड़ताल जारी है।
Post Published By: ईशा त्यागी
Published:
टैक्स चोरी का शक या बड़ा रैकेट? बरेली की बायो ऑर्गेनिक फैक्ट्री पर इनकम टैक्स का छापा

Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के मीरगंज इलाके में बुधवार सुबह एक बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया। धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड फैक्ट्री में आयकर विभाग (Income Tax Department) की टीम ने अचानक छापेमारी की। सुबह करीब 5 बजे जब लोग अपने दिन की शुरुआत की तैयारी में थे, तभी इनकम टैक्स की कई टीमें फैक्ट्री परिसर में दाखिल हुईं और एक के बाद एक कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान फैक्ट्री में काम कर रहे कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई।

सुबह-सुबह फैक्ट्री में पहुंची आयकर विभाग की टीम

सूत्रों के मुताबिक, आयकर विभाग की टीमें बरेली और दिल्ली से आई थीं। तड़के करीब पांच बजे तीन गाड़ियों में सवार अधिकारी मीरगंज स्थित धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड पहुंचे। फैक्ट्री के अंदर घुसते ही अधिकारियों ने सभी गेट बंद करा दिए ताकि कोई भी व्यक्ति अंदर से बाहर या बाहर से अंदर न जा सके।

टीम के पहुंचते ही फैक्ट्री परिसर में हड़कंप मच गया। कर्मचारियों को तुरंत अपनी जगह रुकने के निर्देश दिए गए। किसी को भी मोबाइल इस्तेमाल करने या बाहर संपर्क करने की अनुमति नहीं दी गई।

Bareilly News: बरेली में हिंसा के बाद पुलिस सख्त, 48 घंटे के लिए इंटरनेट बंद

कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त, आवागमन पर पूरी पाबंदी

जांच के दौरान अधिकारियों ने फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारियों और स्टाफ के मोबाइल फोन जब्त कर लिए। सुरक्षा कारणों से फैक्ट्री के अंदर-बाहर जाने की पूरी तरह मनाही कर दी गई। इस दौरान बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए कि बिना अनुमति कोई भी व्यक्ति परिसर से बाहर या अंदर न जाए।

बरेली की बायो ऑर्गेनिक फैक्ट्री

रिकॉर्ड और कंप्यूटर सिस्टम की गहन जांच जारी

आयकर विभाग की टीम फैक्ट्री के वित्तीय रिकॉर्ड, अकाउंट बुक, बिक्री-पर्ची, टैक्स रिटर्न और अन्य दस्तावेजों की गहन पड़ताल कर रही है। टीम के अधिकारी कंपनी के कंप्यूटर सिस्टम और सर्वर की भी जांच में जुटे हैं ताकि डिजिटल ट्रांजैक्शन और ई-रिकॉर्ड की सटीक जानकारी हासिल की जा सके।

जानकारी के मुताबिक, विभाग को संदेह था कि कंपनी की आय और टैक्स भुगतान में गड़बड़ी हो रही है। इसी के आधार पर पिछले कुछ दिनों से निगरानी रखी जा रही थी। मंगलवार रात को सारी तैयारियां पूरी होने के बाद बुधवार तड़के छापेमारी की गई।

पुलिस बल तैनात, बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

जांच के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए फैक्ट्री परिसर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। स्थानीय पुलिस प्रशासन को भी इस कार्रवाई की पहले से जानकारी दी गई थी। मीरगंज थाने से पुलिस अधिकारी और सिपाही मौके पर मौजूद हैं, ताकि कानून-व्यवस्था बनाए रखी जा सके।

आसपास के इलाकों में इस कार्रवाई की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लगी। पुलिस ने लोगों को फैक्ट्री से दूर रहने की हिदायत दी और मीडिया कर्मियों को भी सुरक्षा घेरा पार न करने की चेतावनी दी।

कंपनी से जुड़े दस्तावेजों की पड़ताल

आयकर विभाग की टीम के अधिकारियों ने फैक्ट्री के अकाउंट सेक्शन, एडमिन विभाग और प्रोडक्शन यूनिट से दस्तावेज एकत्र किए हैं। कई जगहों पर रजिस्टर, बही खाते और बिक्री से जुड़े रिकॉर्ड को सील कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि कुछ अहम फाइलें और डिजिटल डेटा को कब्जे में लेकर जांच मुख्यालय भेजा जाएगा।

टीम के अधिकारियों ने फैक्ट्री के वित्तीय अधिकारियों से प्रारंभिक पूछताछ भी की है। हालांकि, अभी तक विभाग की ओर से किसी भी तरह का आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

क्या है धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड?

धामपुर बायो ऑर्गेनिक लिमिटेड, क्षेत्र की एक प्रमुख इंडस्ट्री है जो जैविक उर्वरक (Bio Organic Fertilizers) और कृषि से जुड़े उत्पाद बनाती है। यह फैक्ट्री लंबे समय से स्थानीय रोजगार का बड़ा केंद्र मानी जाती है। कंपनी का कारोबार उत्तर प्रदेश के कई जिलों के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी फैला हुआ है।

Bareilly City News: बिना सूचना ड्यूटी से नदारद पांच सिपाही निलंबित, एसएसपी ने दिए विभागीय जांच के आदेश

आगे की कार्रवाई जारी

दोपहर तक जांच टीम फैक्ट्री के अंदर मौजूद रही और कई अहम दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया। अधिकारियों के अनुसार, प्रारंभिक जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी और यदि किसी भी प्रकार की कर चोरी या वित्तीय अनियमितता सामने आती है तो कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version