Site icon Hindi Dynamite News

रायबरेली में युवती ने ही सहेलियों के साथ मिलकर किया था ये कांड, जानें पूरी खबर

रायबरेली के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया है। घर में रखे जेवरात को सुरक्षित रखकर परिवार हरियाणा गया था। पढिये पूरी खबर
Published:
रायबरेली में युवती ने ही सहेलियों के साथ मिलकर किया था ये कांड, जानें पूरी खबर

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र में एक चोरी का मामला सामने आया है। घर में रखे जेवरात को सुरक्षित रखकर परिवार हरियाणा गया था। इस दौरान उनकी बेटी सोनाली और पति बीच-बीच में घर आते रहे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जांच में पता चला कि सोनाली ने अपनी सहेलियों मुस्कान प्रजापति और सुमन हिमांशी के साथ मिलकर घर में रखे जेवरात की चोरी की। पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

क्या है पूरा मामला

मामला गुरबक्शगंज थाना इलाके का है। यहां की रहने वाली आशा अवस्थी ने बीती 11 अगस्त को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उन्होंने बताया था कि 25 अप्रैल को वह अपने पति गुड्डू अवस्थी और बेटी सोनाली के साथ हरियाणा में काम करने गई थीं। उन्होंने कहा कि घर में मौजूद जेवरात को सुरक्षित स्थान पर रखकर परिवार हरियाणा गया था। इस दौरान उनकी बेटी सोनाली और पति बीच-बीच में घर आते रहे हैं।

 चारों आरोपियों को गिरफ्तार

आशा अवस्थी ने बताया कि अंत में जब वो पति के साथ आई तो ज़ेवरात अपने स्थान से गायब थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी। जांच में पता चला कि उसकी बेटी सोनाली ने अपनी सहेलियों मुस्कान प्रजापति और सुमन व हिमांशी के साथ मिलकर घर में रखे जेवरात की चोरी की। पुलिस ने चोरी के आभूषणों के साथ चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

इस मामले में थाना इंचार्ज गुरबख्शगंज ने जानकारी देते हुए बताया कि मुस्कान प्रजापति पुत्री हरिशंकर निवासी ग्राम सतांव थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली, सुमन पुत्री रामकेवल निवासी ग्राम पूरे लालू मजरे सतांव थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली, हिमांशी पुत्री अशोक कुमार निवासी पुरनपुर थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली व सोनाली पुत्री संजीव उर्फ गुड्डू अवस्थी निवासी ग्राम सतांव थाना गुरूबक्शगंज जनपद रायबरेली को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। इनके पास से 1 जोड़ी कान का झाला, 1 गले का हार, 1 अदद मंगलसूत्र लॉकेट।2 अदद हॉफ पेटी, 02 जोड़ी पायल बरामद की है।

महराजगंज में भव्य तिरंगा महोत्सव, 500 मीटर लंबे तिरंगे संग निकली ऐतिहासिक रैली; जिलाधिकारी ने किया हर घर तिरंगा का आह्वान

 

Exit mobile version