दहेज उत्पीड़न की शिकायत पर ससुराल वालों का तांडव; युवती को पीटा, दी धमकी, कोर्ट पहुंचा मामला

बाराबंकी में एक युवती ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने के कारण उसे रास्ते में घेरकर पीटा गया और लूट की गई। जानें क्या है पूरा मामला

Post Published By: Tanya Chand
Updated : 30 June 2025, 12:01 PM IST

Barabanki: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है, जहां ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराने वाली एक युवती को रास्ते में घेरकर बुरी तरह पीटा गया। बता दें कि इस दौरान युवकी के साथ लूट की वारदात को भी अंजाम दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक युवती का आरोप है कि आरोपियों ने मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी। जिसे आरोपियों ने कुछ समय पहले अंजाम दिया। बता दें कि पीड़िता ने थाने से लेकर पुलिस अधीक्षक तक शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर युवती ने न्यायालय की शरण ली।

कोर्ट ने दिया विवेचना का आदेश
इस दौरान कोर्ट ने मामले में सतरिख पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं। मूल रूप से लखनऊ जनपद के मोहनलालगंज की रहने वाली नसरीन बानो (उम्र 25 वर्ष) ने अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा कोर्ट में दाखिल कर रखा है। इसी मुकदमे को वापस लेने के लिए विपक्षी जमालुद्दीन उर्फ आदिल, कमरुद्दीन, अकील और अन्य अज्ञात लोग उसे लगातार धमकी दे रहे थे।

मारपीट के दौरान लूटपाट भी की
नसरीन का ननिहाल बाराबंकी के थाना सतरिख क्षेत्र स्थित ग्राम सराय अकबराबाद में है। प्रार्थिनी के अनुसार, दिनांक 16 अप्रैल 2025 को वह अपनी बीमार नाना को देखने अपनी मां के साथ पैदल जा रही थी। तभी तोता-मैना पुल के पास पहले से घात लगाए बैठे विपक्षियों ने उसे घेर लिया और मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान अकील व अन्य लोगों ने नसरीन की सोने की चेन छीन ली और मां को भी पीटते हुए उनका पर्स लूट लिया जिसमें ₹20,000 नकद और जरूरी दस्तावेज थे।

चीख-पुकार के बाद फरार हुए आरोपी
चीख-पुकार सुनकर सराय अकबराबाद निवासी इरफान, ललित सहित अन्य लोग दौड़े, लेकिन विपक्षीजन जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए। पीड़िता ने जिला अस्पताल में मेडिकल जांच करवाई और थाना सतरिख में तहरीर दी। इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर उसने एसपी बाराबंकी को रजिस्टर्ड डाक से शिकायत भेजी, मगर कार्रवाई न होने पर अंततः कोर्ट का सहारा लिया।

Location : 
  • Barabanki

Published : 
  • 30 June 2025, 12:01 PM IST