Site icon Hindi Dynamite News

सुबह निकला था घर से… कुछ ही देर में जो हुआ, उसने सब कुछ किया तबाह

खजनी थाना क्षेत्र माउ धर मंगल के पास आज सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन लीं बल्कि पूरे इलाके में गम का माहौल बना दिया। तेज रफ्तार स्कूली टाटा मैजिक की टक्कर से बाइक सवार युवक राकेश यादव (पुत्र नंदलाल), निवासी डड्डवा, थाना धनघटा, संतकबीरनगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
Post Published By: Poonam Rajput
Published:
सुबह निकला था घर से… कुछ ही देर में जो हुआ, उसने सब कुछ किया तबाह

Gorakhpur: खजनी थाना क्षेत्र माउ धर मंगल के पास आज सोमवार की सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ, जिसने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन लीं बल्कि पूरे इलाके में गम का माहौल बना दिया। तेज रफ्तार स्कूली टाटा मैजिक की टक्कर से बाइक सवार युवक राकेश यादव (पुत्र नंदलाल), निवासी डड्डवा, थाना धनघटा, संतकबीरनगर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राकेश गोरखपुर के मॉल चश्माघर में काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। सोमवार सुबह रोज की तरह वह गोरखपुर के लिए निकला था, लेकिन किसे पता था कि यह उसकी आखिरी सुबह होगी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक,  प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुबह करीब 8 बजे राकेश अपनी बाइक से गोरखपुर की ओर जा रहा था। सामने से आ रही स्कूली टाटा मैजिक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर सीधी बाइक में टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि राकेश सड़क पर दूर तक घसीट गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और स्कूल वैन के साथ फरार हो गया । सूचना पर खजनी थानाध्यक्ष अनूप सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर बाद अग्रिम करीवाई की बात सामने आई है।

राकेश की मौत की खबर घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी मां और पत्नी बेसुध हो जा रही हैं, वहीं छोटे-छोटे बच्चे दरवाजे पर खड़े होकर अपने पिता का इंतजार कर रहे हैं, जिनके लिए अब हर सुबह बिना राकेश के सूनी होगी। गांव के लोगों ने बताया कि राकेश मेहनती और जिम्मेदार युवक था, जो रोज सुबह बिना देर किए काम पर जाता था ताकि बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्चा ठीक से चल सके।

कुदरत का करिश्मा: घंटों मौत के आगोश में रही महिला, हुई कयामत और निकली सुरक्षित, पढ़ें बलिया की हैरान करने वाली घटना

इस दर्दनाक हादसे ने स्कूली वाहनों की लापरवाही और सड़क सुरक्षा की अनदेखी को उजागर कर दिया है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि स्कूली वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगाई जाए और चालक पर सख्त कार्रवाई कर परिवार को न्याय दिलाया जाए। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है ताकि दोषी को जल्द गिरफ्तार कर पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके। इस हादसे ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है, जिसने देखा उसकी आंखें नम हो गईं।

Gold Rate Today: सावन के पहले सोमवार पर सर्राफा बाजार में हलचल, यूपी में सोना हुआ सस्ता, जानिए ताजा रेट

 

Exit mobile version