Paniara (Maharajganj): पनियरा थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाला एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। अमावस्या की रात एक महिला के साथ झाड़-फूंक के नाम पर मारपीट, अश्लील हरकत और वीडियो वायरल करने के मामले मे। घटना के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आठ नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य अज्ञात की तलाश जारी है।
यह है पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार पनियरा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी पीड़ित महिला के पति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 18 अक्टूबर की रात करीब 12 बजे सोखा उर्फ नंदलाल तथा रामजतन चौधरी के बहकावे में आकर उसकी पत्नी झाड़-फूंक के लिए गांव के श्मशान घाट पहुंची थी। सोखा द्वारा बताए गए विधि-विधान के अनुसार पूजा के दौरान वह निर्वस्त्र अवस्था में थी।
बड़ी खबर: पनियरा थाना क्षेत्र के डाक्टर आरिफ अंसारी को गैंगेस्टर एक्ट में किया गया गिरफ्तार
इसी दौरान गांव के ही विशाल, दिलीप, दिना, दुर्गेश, सुरेश, पन्नेलाल सहित कुछ अन्य लोग वहां पहुंच गए और महिला का निर्वस्त्र वीडियो बनाने लगे। विरोध करने पर उन्होंने पति-पत्नी दोनों को बुरी तरह मारा-पीटा और महिला के साथ अश्लील हरकत की।
Gorakhpur News: छात्रवृत्ति का बड़ा अपडेट, इस दिन बैंक खाते में आएगी रकम
उसने बताया कि घटना के बाद परिवार ने सामाजिक बदनामी के डर से शिकायत नहीं की, लेकिन जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो उन्होंने थाने में तहरीर दी।
आठों नामजद आरोपी गिरफ्तार
थाना प्रभारी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आठ नामजद — तथा अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनए की धारा 190, 191(2), 115(2), 351(3), 75, 354, 67A के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आठों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी की तलाश की जा रही है।
थाना प्रभारी ने कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सक्रियता से क्षेत्र में चर्चा है कि ऐसे जघन्य अपराध करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि दोबारा कोई इस तरह की शर्मनाक हरकत करने की हिम्मत न करे।

