Site icon Hindi Dynamite News

Bahraich News: पक्की सड़क को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश, ठेकेदार पर बड़ा आरोप

बहराइच:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भ्रष्टाचार को लेकर एक खबर सामने आई है। यहां जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन पक्की सड़क को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश
Published:
Bahraich News: पक्की सड़क को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश, ठेकेदार पर बड़ा आरोप

बहराइच:  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में भ्रष्टाचार को लेकर एक खबर सामने आई है। यहां जिला अस्पताल परिसर में निर्माणाधीन पक्की सड़क को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, लोगों ने ठेकेदार पर निर्माण कार्य में मनमानी और गुणवत्ता से समझौता करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं।

क्या है पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार, महिला चिकित्सालय के भीतर आने-जाने के लिए पक्की सड़क का निर्माण कराया जा रहा है, लेकिन इस निर्माण में मानकों की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण में गिट्टी की जगह केवल बालू का उपयोग किया जा रहा है, जबकि इस्तेमाल हो रहा सीमेंट भी अप्रूव नहीं बताया जा रहा।

दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग

साथ ही इस  मामले पर  जनता का कहना है कि ठेकेदार द्वारा गुणवत्ताविहीन सामग्री का प्रयोग कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। वहीं इस निर्माण से मरीजों और आमजन को भविष्य में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लोगों ने जिला प्रशासन से इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। अगर समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया गया, तो आने वाले समय में यह सड़क किसी भी हादसे की वजह बन सकती है।

बहराइच में पहले भी भ्रष्टाचार के मामले

जानकारी के मुताबिक,  बहराइच जिले में सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का नया इससे पहले भी कई  मामले सामने आए हैं। पयागपुर तहसील के कलुई गांव में लाखों रुपए की लागत से बन रही सड़क में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगा था । ऐसे में  ग्राम पंचायत कलुई द्वारा कराए जा रहे , निर्माण में मानकों की अनदेखी की जा रही थी।  आए दिन ऐसे कई मामले आते रहते हैं, जिसमें कुछ  भ्रष्टचार की खबर मिलती रहती है।

 

 

 

 

Exit mobile version