Site icon Hindi Dynamite News

जूते-चप्पल के शोरूम में भीषण आग, घंटों मशक्कत कर पाया गया आग पर काबू

नगर में स्थित जूते के शोरूम में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर
Post Published By: अरुण गौतम
Published:
जूते-चप्पल के शोरूम में भीषण आग, घंटों मशक्कत कर पाया गया आग पर काबू

महराजगंज: जनपद के सदर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्लॉक के सामने स्थित शनिवार को देर रात एक भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई। “चरण पादुका” नाम के जूते-चप्पल के शोरूम में अचानक आग लग गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। आग इतनी भयावह थी कि कुछ ही पलों में पूरी दुकान धू-धू कर जलने लगी। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, हालांकि प्रशासनिक स्तर पर इसकी विस्तृत जांच की जा रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियाँ फरेंदा, सिसवा और महराजगंज से चलकर मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए दमकल कर्मियों को घंटों तक मशक्कत करनी पड़ी। आग की तीव्रता का अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि दमकल की गाड़ियां लगभग 15 बार पानी भरने के लिए गईं। आसपास के लोग भी आग बुझाने में मदद के लिए आगे आए, लेकिन आग की लपटें इतनी भयंकर थीं कि लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया।

शोरूम संचालक ने दी ये जानकारी

शोरूम संचालक आशीष कुमार ने बताया कि इस दुर्घटना में उन्हें करीब एक करोड़ रुपए की क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि शोरूम में बड़ी मात्रा में ब्रांडेड जूते-चप्पल और अन्य सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह जल गया। घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया। फिलहाल आग से हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग

गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, वरना एक बड़ी त्रासदी हो सकती थी। घटना के बाद से स्थानीय व्यापारियों और नागरिकों में दहशत का माहौल है। व्यापार मंडल के कुछ सदस्यों ने इस प्रकार की घटनाओं से बचाव के लिए बाजार क्षेत्रों में अग्निशमन व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।

घटना की पूरी जांच की जाएगी

वहीं प्रशासन ने कहा है कि घटना की पूरी जांच की जाएगी और अगर किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरा क्षेत्र इस हादसे को लेकर स्तब्ध है और शोरूम संचालक को हुए नुकसान को लेकर संवेदना प्रकट कर रहा है।

Exit mobile version