Site icon Hindi Dynamite News

लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा; ट्राला और रोडवेज बस के बीच जोरदार टक्कर, जानें पूरी घटना

यूपी के लखीमपुर खीरी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें छह लोग घायल हो गए। पूरी घटना जानने के लिए पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खबर
Post Published By: Tanya Chand
Published:
लखीमपुर खीरी में भीषण सड़क हादसा; ट्राला और रोडवेज बस के बीच जोरदार टक्कर, जानें पूरी घटना

लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें छह से अधिक लोग घायल हो गए। बता दें कि ऑयल-लखीमपुर मार्ग पर एक रोडवेज बस और ट्राला के बीच भीषण टक्कर हो गई। जिसके चलते सड़क में भीड़ जमा हो गई।

ओवरटेक करने के प्रयास से हुआ हादसा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर से आ रही रोडवेज बस ने ट्रैक्टर से भरे ट्राला को ओवरटेक करने का प्रयास किया लेकिन ओवरटेक की जगह बड़ा हादसा हो गया। ओवरटेक के दौरान बस अनियंत्रित हो गई और ट्राला से टकरा गई।

बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त
बताते चलें कि इस हादसे में बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। दुर्घटना में छह से अधिक यात्री घायल हुए हैं। हादसे के तुरंत बाद सभी घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला अस्पताल ओयल में भर्ती कराया गया है। यह घटना खीरी थाना क्षेत्र के ऑयल से लखीमपुर मार्ग के बीच में हुई।

लहराते हुए चल रही थई बस
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना के प्रत्यक्षदर्शी अमित कुमार वर्मा ने बताया कि वह लखनऊ जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि सामने से एक बस लहराते हुए चल रही थी। वह कुछ समझ पाते कि उससे पहले ही बस अनियंत्रित होकर ट्राला से टकरा गई। ट्राला भी सीतापुर की तरफ से लखीमपुर जा रहा था जिसके ऊपर ट्रैक्टर रखे हुए थे।

पुलिस जांच में जुटी
हादसे के तुरंत बाद पुलिस को घटना की सूचना दे दी और घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल तेल पहुंचाया। जहां उनका उपचार अभी हो रहा है। वहीं बस और ट्राला को पुलिस ने कब्जे में लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी तक मारने की जानकारी सामने नहीं आई है।

अन्य सड़क हादसा
लखीमपुर खीरी के अलावा बहराइच जनपद में भी आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो किशोर की जान चली गई। बता दें कि कैसरगंज क्षेत्र में बुधवार के दिन कैसरगंज-जरवल नेशनल हाईवे पर स्थित परमहंस पी.जी. कॉलेज के पास हुआ, जहां एक तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी।

Exit mobile version