Site icon Hindi Dynamite News

Hardoi News: संडीला पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये इनामिया शातिर चोर घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध शस्त्र और चोरी की बाइक बरामद

उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है, जहां पुलिस ने संडीला मुठभेड़ में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला जानने के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
Post Published By: Tanya Chand
Published:
Hardoi News: संडीला पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये इनामिया शातिर चोर घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध शस्त्र और चोरी की बाइक बरामद

हरदोईः हरदोई के थाना संडीला पुलिस व स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए देर रात को कासिमपुर क्षेत्र में हुई बाइक चोरी की घटना में वांछित व ₹25,000 का इनाम घोषित अभियुक्त शहनूर पुत्र इशहाक को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त के पास से एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा कारतूस के साथ एक चोरी की मोटरसाइकिल बरामद हुई।

20 मई को दर्ज हुई थी एफआईआर
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, 20 मई को वादी रोहित कुमार त्रिवेदी की बाइक चोरी की रिपोर्ट थाना कासिमपुर में दर्ज कराई गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिले में नाकाबंदी कराई गई।

पुलिस को देखकर भागने लगा चोर
जांच के दौरान बेनीगंज मार्ग पर एक संदिग्ध बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया गया, जो पुलिस को देखकर भागने लगा। राजकीय पॉलिटेक्निक के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से अभियुक्त घायल हो गया।

पुलिस का बयान
शहनूर पूर्व में थाना संडीला क्षेत्र के अब्बास नगर में हुई रिवॉल्वर, आभूषण और नगदी चोरी सहित जनपद की कई बड़ी चोरियों में वांछित था। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह के अन्य सदस्य पहले ही मुठभेड़ में गिरफ्तार हो चुके हैं। अभियुक्त पर कुल सात गंभीर मुकदमे दर्ज हैं।

पुलिस पूछताछ में कबूला जुर्म
पुलिस ने घायल शहनूर को इलाज के लिए सीएचसी संडीला भेजा गया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि वह थाना कासिमपुर में हुई बाइक चोरी की घटना में शामिल था। यही नहीं, उसने पूर्व में कई अन्य आपराधिक वारदातों में भी शामिल होने की बात कबूली है।

अन्य मुठभेड़ मामला
हरदोई के अलावा गाजियाबाद जनपद में भी मुठभेड़ हुई थी जिसमें अभियुक्त गिरफ्तार हो चुका है। बता दें कि साहिबाबाद में टीला मोड थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की बाइक सवार दो बदमाशों से रात में मुठभेड़ हो गई। जिसके बाद पुलिस ने गोकशी करने के मामले में वांछित चल रहे 50 हजार के इनामी समेत दो बदमाशों को गिरफ्तार किया कर उन्हें हिरासत में लिया। इस दौरान पुलिस को आरोपियों के पास से पुलिस ने तमंचा, कारतूस, चोरी की बाइक बरामद की है।

Exit mobile version