Hamirpur news: हमीरपुर में शादी ने लिया हिंसक मोड़; मचा हड़कंप, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

ऊत्तर प्रदेश क हमीरपुर मे हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 23 May 2025, 2:10 PM IST
google-preferred

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में शादी समारोह में हिंसा हो गया। पूरा मामला हमीरपुर के पुराना बेतवा घाट मोहल्ले का है। जहां गुरुवार देर रात एक शादी समारोह के दौरान अचानक ही विवाद ने हिंसक झड़प का रूप ले लिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार, इस शादी समारोह में दोनों पक्षों के बीच लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव भी हुआ

क्या है पूरा मामला

हमीरपुर के पुराना बेतवा घाट मोहल्ले में शादी समारोह में आम विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि इसू बीच लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव भी हुआ। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भायरल होल रहा है। जिसमें साफ तौर से पर हिंसा का दृष्य देखा जा सकता है।

विवाद का क्या है कारण

इस शादी समारोह का आयोजन पुराना बेतवा घाट मोहल्ले में हो रहा था। 0जिसमें गाने-बाजे के साथ बारात भी हपुंची था। बारातियों का स्वागत भी हो रहा था। तभी किसी बात को लेकर बारातियों और स्थानीय लोगों के बीच मामूली विवाद शुरु हो गया। बारात लोगकल सो आई थी, इसलिए बाराती और मेहमान दोनों ही एक समान थे। अचानक बात बढ़ते-बढ़ते झगड़े में बदल गई और दोनों पक्षों के लोग अपने गुस्से पर काबू नही रख सकें।

लाठी-डंडे और पथराव से माहौल तनावपूर्ण

इस विवाद के बाद कुछ युवकों ने लाठी-डंडे निकालकर एक-दूसरे पर हमला कर दिया। साथ ही, पथराव भी ळुरु हो गया। इस हिंसा के कारण समारोह स्थल में भगदड़ मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगै। इस दोरान कई लोग चोटिल हो गए है। पछराव करने वाले युवक और युवतियां भी इस हिंसा में शामिव थी। हंगामे के चलते पूरा इलाका दहशत में आ गया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात नियंत्रित किया

इस हिंसा की सूचना तपुरंत पुलिस को दी गई। गुरुवार देर रात पुलिस बल मौके पर पहुंची, लेकिन तबू तक माहौल बहुत तनावपूर्ण हो चूका था। इस दौरान हंगामें में शामिल लोग फरार हो गए थे। इसके बाद पुलिस ने हालात को नियंत्रित करने का प्रयास किया। इस हिंसक झड़प में कई लोग घयल हुए है। जिनका उपचार स्थानीय अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्डज करप आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।

स्थानीय लोगों और पुलिस की कोशिशें जारी

इस घटना के बाद क्षेत्र में तनाव को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात कर दिया है। जल्द ही स्थित नियंत्रण में लाने का प्रयास किया गया । पुलिस ने हालात को नियंत्रित कर लिया। इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया है कि आयोजन के दौरान किसी भी छोटी बात को गंभीरता से लेना आवश्यक है, ताकि ऐसी हिंसक घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस ने सभी पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है।

 

 

Location : 
  • Hamirpur

Published : 
  • 23 May 2025, 2:10 PM IST

Advertisement
Advertisement