हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में चौकाने वाला हत्याकांड़ सामने आया है। पूरा मामला हमीरपुर के राठ कोतवाली क्षेत्र का है। जहां चिल्ला गांव में गुरुवार देर रात महिला की हत्या कर दी गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस घटना में महिला की मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में हत्याकांड का मामला सामने आया है। जहां रात 1 बजे करीब किसी ने ट्रैक्टर की टॉपलिंग से हमला कर दिया। इस हमले में पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस को स्थानीय लोगों द्वारा सूचित किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की। इस दौरान मौके पर पुलिस अधीक्षक डॉ. दीक्षा शर्मा सहित डॉग स्क्वायड टीम मौके पर पहुंची ।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में क्या बताया
पुलिस ने गहनता से जांच किया। इसके बाद प्राथमिक जांच में पुलिस ने बताया कि आपसी रंजिश का मामला हो सकता है। पुलिस अभी गहनता से मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस बुलाया
इस मामले में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एम्बुलेंस बुलाया। जिसेक बाद घायल और मृत व्यकित को सीएचसी पहुंचाया गया। घायल की पहचान अनिल राजपूत के रुप में हुए है। जिनकी हालत गंभीर होने के कारण सीएचसी से कानपुर रेफर कर दिय़ा गया है। मृतक की पहचान गीता के रूप में हुई है जो कि अनिल राजपुत की पत्नी थीं। इनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई है।
परिजनों ने हत्या का क्या कारण बताया
इस मामले में पुलिस ने ग्रामीणों से पुछताछ किया। इसके बाद पता चला कि गांव में लगातार चोरियां हो रही है। इस हत्या के पीछे का कारण भी चोर ही हो सकते है।
5 मई को दबंगों ने महिला के साथ छेड़छाड़ किया
हमीरपुर में दंबंगों की हिम्मत बहुत ज्यादा बढ़ गई है। इस बार तो दबंगों ने महिला के साथ मारपीट को अंजाम दिया। इस मामले में दबंगों ने हमीरपुर से घर लौटती हुई महिला के रास्ते में रोककर उसके साथ अभद्रता को अंजाम दिया। महिला के साथ मारपीट के साथ छेडछाड को अंजाम दिया। महिला को गला दबाकर जान से मारने की भी धमकी दी।

