Site icon Hindi Dynamite News

Greater Noida Nikki Murder: आरोपी पति विपिन को मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत, मां और भाई रोहित भी गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा में 26 वर्षीय निक्की की दहेज हत्या के मामले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। मुख्य आरोपी और पति विपिन भाटी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, वहीं आरोपी सास भी गिरफ्तार हो चुकी हैं।
Post Published By: Nidhi Kushwaha
Published:
Greater Noida Nikki Murder: आरोपी पति विपिन को मिली 14 दिन की न्यायिक हिरासत, मां और भाई रोहित भी गिरफ्तार

Greater Noida: दहेज के लिए की गई 26 वर्षीय निक्की की हत्या के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी और पति विपिन भाटी को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस ने उसकी मां दया (55) और तीसरे आरोपी रोहित भाटी को भी गिरफ्तार कर लिया है, जो घटना के बाद से फरार थे। पुलिस ने रोहित भाटी को सिरसा टोल से गिरफ्तार किया है।

पुलिस एनकाउंटर में पकड़ा गया

पुलिस के अनुसार, शनिवार को जब आरोपी विपिन को सबूतों की बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था, उसने मौके पर मौजूद एक उपनिरीक्षक की बंदूक छीन ली और भागने की कोशिश की। इस दौरान उसने पुलिस टीम पर गोलियां भी चलाईं। पुलिस ने आत्मरक्षा में उसके पैर में गोली मार दी और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।

वायरल हुआ मारपीट का वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि विपिन और एक अन्य महिला निक्की को बेरहमी से मार रहे हैं, बाल खींचकर घसीटते हुए दिख रहे हैं। एक अन्य क्लिप में निक्की को आग में झुलसते हुए और सीढ़ियों से नीचे गिरते हुए देखा गया। गुरुवार रात अस्पताल ले जाते समय निक्की की मौत हो गई थी।

दर्ज की गई एफआईआर में ये धाराएं

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना में शुक्रवार को भारतीय न्याय संहिता की धारा, 103(1) (हत्या), 115(2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) और 61(2) (आजीवन कारावास या गंभीर अपराध करने का प्रयास) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लगातार बढ़ रही थी दहेज की मांग

निक्की के पिता भिखारी सिंह ने बताया कि दोनों बेटियों की शादी 2016 में भाटी परिवार में हुई थी और तभी से उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पहले स्कॉर्पियो, फिर बुलेट मोटरसाइकिल और अंत में 36 लाख रुपये की मांग की गई थी। उन्होंने कहा, “पंचायतें हुईं, पर कोई हल नहीं निकला। अब हम चाहते हैं कि योगी सरकार सख़्त कार्रवाई करे, नहीं तो हम भूख हड़ताल करेंगे।”

ससुराल पक्ष पर कार्रवाई की मांग

निक्की की मां और बहन ने भी ससुराल पक्ष के खिलाफ कड़ी सज़ा की मांग की है। उनका कहना है कि इस निर्मम हत्या में पूरा परिवार शामिल था। पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है और पीड़िता के परिवार को सुरक्षा भी प्रदान की गई है।

Exit mobile version