मतदाता सूची पुनरीक्षण की समयसीमा बढ़ी, अब मैपिंग-फीडिंग पर जोर; SDM बोले- त्रुटिरहित सूची ही लक्ष्य

गोरखपुर में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। एसआईआर कार्य 100% पूरा हो चुका है, जबकि मैपिंग और डेटा फीडिंग जारी है। प्रशासन ने मृतक, स्थानांतरित और गैरहाजिर नामों का दोबारा सत्यापन अनिवार्य किया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 12 December 2025, 3:10 PM IST

Gorakhpur: जिले में चल रहे विशेष संक्षिप्त मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को गति देने के लिए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। अब पुनरीक्षण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है। समय सीमा बढ़ने से बीएलओ, सुपरवाइजर और चुनाव कार्य में लगे अन्य फील्ड कार्मिकों को लंबित कार्य पूरा करने के लिए अतिरिक्त समय मिल गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, जिले में एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) का कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया जा चुका है, जबकि मैपिंग और पोर्टल पर फीडिंग का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है।

इन नामों का सत्यापन अनिवार्य

इस पुनरीक्षण अभियान में मृतकों, दूसरे क्षेत्रों में स्थानांतरित हो चुके मतदाताओं और फील्ड में गैरहाजिर पाए गए नामों का दोबारा सत्यापन अनिवार्य किया गया है। बिना पुन: जांच के किसी भी प्रविष्टि को आगे नहीं बढ़ाने का निर्देश दिया गया है। प्रशासन का लक्ष्य मतदाता सूची को पूरी तरह त्रुटिरहित और अपडेट करना है, ताकि आगामी चुनावों में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो।

कैबिनेट बैठक में अधिकारियों की क्लास, मंत्री गणेश जोशी बोले-बिना तैयारी दोबारा मत आना

बीएलओ को दिए गए सख्त निर्देश

शुक्रवार को सदर तहसील सभागार में ईआरओ/एसडीएम सदर दीपक गुप्ता की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिया कि वर्ष 2003 की मतदाता सूची से प्रत्येक परिवार की सटीक मैपिंग सुनिश्चित की जाए। अगर किसी परिवार का नाम 2003 की सूची में उपलब्ध नहीं है, तो “बगल की मतदाता सूची” का मिलान किया जाए। एसडीएम ने कहा कि गलत मैपिंग भविष्य में मतदान केंद्र निर्धारण और बूथ प्रबंधन को प्रभावित करती है, इसलिए इसे अत्यंत गंभीरता से लेना होगा।

फीडिंग कार्य की होगी कड़ी मॉनिटरिंग

बैठक में बताया गया कि अधिकांश क्षेत्रों में मैपिंग लगभग पूरी हो चुकी है, लेकिन पोर्टल पर डेटा फीडिंग का काम अभी जारी है। एसडीएम ने एईआरओ और सुपरवाइजरों को सचेत किया कि फीडिंग में किसी भी प्रकार की देरी पर जवाबदेही तय होगी। साथ ही बीएलओ को निर्देश दिया गया कि 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवा मतदाताओं का नाम सूची में जुड़ना चाहिए।

Fatehpur News: बुर्जुग ने घर में गोली मारकर की आत्महत्या, इलाके में मचा हड़कंप

बैठक में एईआरओ/डिप्टी कलेक्टर ज्ञान प्रताप सिंह, एईआरओ/सीओ रूस्तमपुर सुनील सिंह, चुनाव कार्य प्रभारी राजू सिंह, सभी सुपरवाइजर और बीएलओ उपस्थित रहे। फील्ड में आ रही समस्याओं, पुराने रिकॉर्ड की गड़बड़ियों और मकान नंबर के अभाव जैसे मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा हुई।

पूरी तरह शुद्ध और त्रुटिरहित मतदाता सूची

एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि बढ़ी हुई समय सीमा का उपयोग करते हुए हर प्रविष्टि का दोबारा सत्यापन कराया जाएगा। प्रशासन का लक्ष्य है कि अंतिम प्रकाशन से पहले मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध, विवादरहित और त्रुटिरहित हो। इसके लिए फील्ड टीमों को लक्ष्य सौंप दिया गया है और प्रगति की दैनिक समीक्षा की जाएगी।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 12 December 2025, 3:10 PM IST