गोरखपुर: बड़हलगंज फोरलेन पर दर्दनाक हादसा, युवक की मौत से मचा कोहराम

बड़हलगंज क्षेत्र के ओझौली फोरलेन पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। सरयू तट के पास ओझौली फोरलेन पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। पढिए पूरी खबर

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 18 January 2026, 6:45 PM IST

गोरखपुर: बड़हलगंज क्षेत्र के ओझौली फोरलेन पर शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। सरयू तट के पास ओझौली फोरलेन पर तेज रफ्तार मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक की मौके पर ही हालत गंभीर हो गई। आनन-फानन में अस्पताल ले जाए गए युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई, वहीं मृतक के घर में कोहराम मच गया।

ओझौली फोरलेन के पास हुआ हादसा

मृतक की पहचान अमीर पुत्र अब्दुल बारी (उम्र 29 वर्ष) निवासी घोसी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि अमीर किसी निजी कार्य से बड़हलगंज आया हुआ था। काम निपटाने के बाद वह मोटरसाइकिल से वापस अपने घर घोसी लौट रहा था। जैसे ही वह सरयू तट स्थित ओझौली फोरलेन के पास पहुंचा, अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अमीर सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया।

उधार के पैसे मांगे तो मूंछ काटी और चेहरे पर पोती कीचड़, उसके बाद…बरेली का ये मामला आपको अंदर तक झकझोर देगा

परिवार पर दुखों का पहाड़

स्थानीय लोगों ने हादसा होते ही पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही बड़हलगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हलगंज ले जाया गया। वहां मौजूद चिकित्सकों ने जांच के बाद अमीर को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। परिवार के लोग अस्पताल पहुंचकर बेसुध हो गए।
परिजनों के अनुसार अमीर तीन भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार की जिम्मेदारियों में हाथ बंटाता था। उसकी असामयिक मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव में भी शोक की लहर दौड़ गई है। हादसे की खबर सुनकर आसपास के लोग मृतक के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बंधा रहे हैं।

Video: देश के दिग्गज पत्रकार मनोज टिबड़ेवाल आकाश को मिला विशेष सम्मान, अखिल भारतीय गायत्री परिवार के 100 वर्ष पूरे

सड़क सुरक्षा और सावधानी की जरूरत

इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील राय ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रारंभिक जांच में बाइक के डिवाइडर से टकराने की बात सामने आई है। अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। गौरतलब है कि फोरलेन सड़क पर लगातार हो रहे हादसे प्रशासन और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। तेज रफ्तार और लापरवाही आए दिन लोगों की जान ले रही है। यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा और सावधानी की जरूरत को उजागर करता है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 18 January 2026, 6:45 PM IST