Site icon Hindi Dynamite News

Gorakhpur: स्कूल से रहस्यमय तरीके से गायब हुई दो सगी बहनों को पुलिस ने ऐसे किया बरामद

जनपद के गोला थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय पढ़ने के लिए घर से निकली दो सगी नाबालिग बहनें अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। परिवार के लोगों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन जब बच्चियों का कोई सुराग नहीं लगा।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
Gorakhpur: स्कूल से रहस्यमय तरीके से गायब हुई दो सगी बहनों को पुलिस ने ऐसे किया बरामद

Gorakhpur: जनपद के गोला थाना क्षेत्र में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब विद्यालय पढ़ने के लिए घर से निकली दो सगी नाबालिग बहनें अचानक रहस्यमय तरीके से लापता हो गईं। परिवार के लोगों ने आसपास के इलाकों में काफी खोजबीन की, लेकिन जब बच्चियों का कोई सुराग नहीं लगा तो उनकी मां ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई। मामले को गंभीरता से लेते हुए गोला पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया और बच्चियों की तलाश में पूरी ताकत झोंक दी।

स्कूल जाने के दौरान हुई गायब

सूत्रों के अनुसार, शनिवार की सुबह दोनों बहनें रोज की तरह स्कूल जाने के लिए घर से निकली थीं, लेकिन देर शाम तक घर वापस नहीं लौटीं। चिंतित परिवार ने रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की, परंतु कहीं से भी कोई जानकारी नहीं मिली। अंततः पीड़िता की मां ने गोला थाने पहुंचकर तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई आरंभ की।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी (सीओ) गोला दरवेश कुमार के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने साइबर सेल की मदद से विभिन्न स्थानों पर सघन छानबीन की। पुलिस ने संभावित ठिकानों पर दबिश दी और कई लोगों से पूछताछ भी की। अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप मात्र चौबीस घंटे के भीतर दोनों नाबालिग बहनों को सकुशल बरामद कर लिया गया।

बेंगलुरु से गोरखपुर पहुंची युवती, प्रेमी की पत्नी ने खोला दरवाजा; आगे जो हुआ उसे जानकर रह जाएंगे हैरान

पुलिस ने दोनों बच्चियों को बरामद करने के बाद आवश्यक पूछताछ की और फिर उन्हें आगे की विधिक प्रक्रिया के तहत बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के समक्ष प्रस्तुत किया। पुलिस का कहना है कि मामले की सभी पहलुओं से जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि दोनों बहनें स्वेच्छा से गई थीं या किसी के बहकावे में आईं।

गोला क्षेत्र में इस त्वरित कार्रवाई की चर्चा जोरों पर है। स्थानीय लोगों ने गोला पुलिस की सतर्कता और तत्परता की प्रशंसा की है। सीओ गोला दरवेश कुमार ने कहा कि नाबालिगों से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। हर मामले में पुलिस पूरी संवेदनशीलता के साथ काम कर रही है ताकि अभिभावकों में विश्वास कायम रहे।

गोरखपुर विश्वविद्यालय में फ्यूजन म्यूजिक और भजन संध्या का अद्भुत संगम, सुरों से गूंजा परिसर

पुलिस के इस त्वरित एक्शन से एक ओर जहां परिजनों ने राहत की सांस ली है, वहीं क्षेत्र में यह संदेश गया है कि बच्चों की सुरक्षा को लेकर गोला पुलिस हमेशा सतर्क और सक्रिय है।

 

Exit mobile version