Gorakhpur Spa Center: गोरखपुर में अवैध स्पा सेंटर पर बड़ी कार्रवाई, छापा मारकर सेंटर सील किया

जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज कस्बे में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कालेज तिराहे के पास अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर पर छापा मारा और मौके पर ही उसे सील कर दिया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 27 July 2025, 1:03 AM IST

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर के बड़हलगंज कस्बे में प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कालेज तिराहे के पास अवैध रूप से संचालित स्पा सेंटर पर छापा मारा और मौके पर ही उसे सील कर दिया। यह कार्रवाई शुक्रवार की देर शाम उपजिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल और नायब तहसीलदार जय प्रकाश की अगुवाई में की गई, जिसमें बड़हलगंज पुलिस टीम भी शामिल रही।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार प्रशासन को काफी समय से इस अवैध स्पा सेंटर की शिकायत मिल रही थी। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया था कि यहां अनैतिक गतिविधियां हो रही हैं, जिससे क्षेत्र की सामाजिक मर्यादा प्रभावित हो रही थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अधिकारियों ने अचानक छापेमारी की योजना बनाई।

जैसे ही टीम ने स्पा सेंटर में प्रवेश किया, वहां अफरा-तफरी मच गई। सेंटर का मैनेजर मौके से फरार हो गया, जबकि अंदर से एक पुरुष और पांच महिलाएं बरामद हुईं। पूछताछ के दौरान संचालकों द्वारा कोई भी वैध लाइसेंस या अनुमति पत्र प्रस्तुत नहीं किया जा सका। मौके से कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज और सामग्रियां भी बरामद की गईं, जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया है।

उपजिलाधिकारी अमित कुमार जायसवाल ने बताया कि यह स्पा सेंटर किसी भी मानक और नियमों के अनुरूप संचालित नहीं था। यहां की गतिविधियां संदिग्ध थीं और स्थानीय लोगों में लगातार नाराजगी थी। उन्होंने कहा कि ऐसे अवैध धंधों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और जिले में चल रहे ऐसे सभी सेंटरों की जांच की जाएगी।

इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और लोग प्रशासन की तत्परता की सराहना कर रहे हैं। पुलिस अब फरार मैनेजर और सेंटर के अन्य संचालकों की तलाश में जुट गई है।
यह छापेमारी प्रशासन की ओर से समाज में नैतिकता और कानून व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक सख्त संदेश के तौर पर देखी जा रही है।

 

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 27 July 2025, 1:03 AM IST