Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर में छीना-झपटी की वारदात का खुलासा, दो स्नैचर सामान सहित गिरफ्तार

महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत गीडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गीडा पुलिस टीम ने छिनैती की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया मंगलसूत्र, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।
Post Published By: Jay Chauhan
Published:
गोरखपुर में छीना-झपटी की वारदात का खुलासा, दो स्नैचर सामान सहित गिरफ्तार

Gorakhpur: महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत गीडा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। थाना गीडा पुलिस टीम ने छिनैती की वारदात का खुलासा करते हुए दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से छीना गया मंगलसूत्र, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 13 नवंबर 2025 को वादिनी से दो अज्ञात बदमाशों ने छिनैती की वारदात को अंजाम देते हुए उसका मंगलसूत्र और मोबाइल छीन लिया था। पीड़िता के द्वारा घटना की तहरीर दिए जाने पर थाना गीडा में मु0अ0सं0 657/2025 धारा 304, 317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरी के मार्गदर्शन में टीम गठित कर अभियुक्तों की तलाश शुरू की गई।

दोनों के कब्जे से ये सामान हुआ बरामद

क्षेत्राधिकारी गीडा के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी सर्विलांस और मुखबिर की सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए दोनों अभियुक्तों—गजेन्द्र यादव पुत्र स्व. अर्जुन यादव निवासी अशर्फाबाद थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर एवं गुलजार खान पुत्र असहर खान निवासी मगहर थाना खलीलाबाद जनपद संतकबीर नगर—को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। पुलिस ने इनके कब्जे से छिना गया मंगलसूत्र, मोबाइल फोन तथा घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।

गोरखपुर: फर्जी जाति बताकर दान विलेख कराने और हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना का धोखाधड़ी का गंभीर आरोप, पढ़ें पूरी खबर

गिरफ्तार अभियुक्तों में गजेन्द्र यादव का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। उसके खिलाफ वर्ष 2023 और 2025 में खलीलाबाद थाने में मारपीट, धमकी, बलवा सहित विभिन्न धाराओं में गंभीर मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसके आपराधिक सक्रिय होने की पुष्टि होती है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय, उप निरीक्षक राममूर्ति यादव, हे0का0 मनोज कुमार तथा का0 मिथिलेश कुमार शामिल रहे, जिन्होंने कड़ी मेहनत कर मामले का त्वरित खुलासा किया। पुलिस का कहना है कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है और उन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

गोरखपुर: पीपीगंज पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हत्या के प्रयास और शांति भंग करने के आरोप में एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा व कानून-व्यवस्था को लेकर जनविश्वास और मजबूत हुआ है। महिला सुरक्षा के प्रति पुलिस की तत्परता और सतर्कता एक बार फिर सामने आई है।

Exit mobile version