Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में बुधवार की देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां कानपुर के रहने वाले 24 वर्षीय युवक राहुल गौतम को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। गंभीर रूप से घायल राहुल को उसके दोस्त ने स्कूटी से जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला ?
मिली जानकारी मुताबिक, राहुल गौतम कानपुर के काकादेव का निवासी है और तीन दिन पहले गोरखपुर आया था। उसने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गोरखपुर की एक युवती से उसकी शादी की बातचीत चल रही है। युवती शादीशुदा थी, लेकिन पति ने उसे तलाक दे दिया है। राहुल ने स्पष्ट किया कि युवती को लेकर उसका किसी से विवाद नहीं है।
Gorakhpur News: कैंपियरगंज में बिजली का करंट बना काल, ऐसे हुई दर्दनाक मौत
कंधे में लगी गोली
राहुल ने बताया कि वह बस स्टेशन के पास एक होटल में रुका हुआ था। बुधवार रात उसने अपने एक दोस्त को मिलने बुलाया। दोस्त उसे स्कूटी से रामगढ़ताल घूमाने ले गया। देर रात करीब 2 बजे दोनों नौसड़ के आगे एक जगह पर चाय पी रहे थे। तभी अचानक एक कार वहां आकर रुकी और उसमें से उतरे दो युवकों में से एक ने उस पर गोली चला दी। गोली राहुल के कंधे में जा लगी। इसके बाद उसका दोस्त तुरंत उसे स्कूटी से जिला अस्पताल ले गया और वहीं से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
मुकदमा दर्ज
घटना की सूचना रामगढ़ताल थाना पुलिस को डायल 112 के जरिए मिली। पुलिस ने गुरुवार सुबह मेडिकल कॉलेज पहुंचकर राहुल का बयान लिया। जांच में पता चला कि वारदात गीडा थाना क्षेत्र में हुई है। इसके बाद रामगढ़ताल पुलिस ने पूरी जानकारी गीडा थाने को दी। फिलहाल गीडा पुलिस घायल का बयान दर्ज कर मुकदमा पंजीकृत करने की तैयारी में है।
गोरखपुर के निजी अस्पताल में 18 वर्षीय बालिका की इलाज के दौरान मौत, परिजनों का हंगामा
पुलिस जांच शुरु
राहुल पर हमले के पीछे क्या वजह है और इसमें कौन लोग शामिल हैं, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है। घायल राहुल मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों की निगरानी में भर्ती है और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।