गोरखपुर: शहर के विकास को गति देने और आम जनता को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एसडीएम सदर दीपक गुप्ता ने मंगलवार को सड़क चौड़ीकरण और रजिस्ट्री कार्यों की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में संबंधित अधिकारियों, कानूनगो और लेखपालों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि निर्धारित समयसीमा के भीतर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित किए जाएँ, ताकि जनता को यातायात और प्रशासनिक कार्यों में किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
निर्माण कार्य की गति तेज
एसडीएम दीपक गुप्ता ने कहा कि सड़क चौड़ीकरण शहर के विकास की प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है। इसके पूरे होने से न केवल यातायात सुगम होगा बल्कि स्थानीय व्यापार और जनजीवन को भी नई दिशा मिलेगी। उन्होंने चेतावनी दी कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को स्थल निरीक्षण को नियमित करने और निर्माण कार्य की गति तेज करने पर जोर दिया।
छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकना
बैठक में रजिस्ट्री कार्यों की प्रगति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। एसडीएम ने कहा कि रजिस्ट्री से जुड़े मामलों में पूर्ण पारदर्शिता और त्वरित निस्तारण अनिवार्य है। आम नागरिकों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए भटकना न पड़े, यह प्रशासन की जिम्मेदारी है। उन्होंने निर्देश दिए कि किसी भी स्तर पर अनावश्यक देरी या भ्रष्टाचार जैसी शिकायत सामने नहीं आनी चाहिए।
रजिस्ट्री दोनों कार्यों की प्रगति
एसडीएम ने कानूनगो और लेखपालों को आदेश दिया कि सड़क चौड़ीकरण और रजिस्ट्री दोनों कार्यों की प्रगति की नियमित रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होंने भरोसा जताया कि तय समयसीमा के भीतर इन दोनों कार्यों को पूर्ण कर जनता को बड़ी राहत प्रदान की जाएगी।
जनहित से जुड़े कार्यों में शिथिलता
बैठक में डिप्टी कलेक्टर तहसीलदार सदर ज्ञान प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार आकांक्षा पासवान, नायब तहसीलदार राकेश कुमार शुक्ला सहित अन्य अधिकारी, कानूनगो और लेखपाल मौजूद रहे। एसडीएम ने अधिकारियों से कहा कि जमीनी स्तर पर सक्रियता ही विकास कार्यों की असली पहचान है। उन्होंने यह भी दोहराया कि जनहित से जुड़े कार्यों में शिथिलता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। शहरवासियों की उम्मीदों को देखते हुए प्रशासन ने दावा किया है कि सड़क चौड़ीकरण और रजिस्ट्री कार्यों के समय पर पूरे होने से गोरखपुर विकास के नए आयाम हासिल करेगा।
UP Crime: सोनभद्र के अबाड़ी क्षेत्र में भयावह घटना से हिला पूरा क्षेत्र, परिजनों में फैली सनसनी

