Gorakhpur Road Accident: ड्यूटी पर जाते होमगार्ड को तेज रफ्तार कार ने रौंदा, मची अफरा तफरी

गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 23 December 2025, 9:22 PM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है। ड्यूटी पर जा रहे एक होमगार्ड को तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में होमगार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने घटना के 14 दिन बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पीड़ित होमगार्ड की पहचान

प्राप्त जानकारी के अनुसार गगहा थाना क्षेत्र के ग्राम कास्त मिश्रौली निवासी अजय कुमार शर्मा, पुत्र स्वर्गीय रामदरश शर्मा, वर्तमान में गोला कस्बे में अस्थायी रूप से निवास कर रहे हैं। अजय कुमार शर्मा गोला थाना में पीआरबी 112 पर होमगार्ड के रूप में तैनात हैं और नियमित रूप से ड्यूटी निभा रहे हैं।

कैसे हुआ हादसा

पीड़ित के अनुसार, 9 दिसंबर की रात वह अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए दोपहिया वाहन से निकले थे। जब वे गोला कस्बे के चंद चौराहे के पास हीरो एजेंसी के सामने पहुंचे, तभी गलत दिशा से आ रहे एक चार पहिया वाहन ने तेज रफ्तार में उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और अजय कुमार शर्मा सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।

Gorakhpur Murder: गोरखपुर में हत्या का सनसनीखेज खुलासा, जानिए पूरा मामला

मौके से फरार हुआ वाहन चालक

हादसे के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक चार पहिया वाहन का चालक वाहन समेत फरार हो चुका था। घायल होमगार्ड को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज किया गया। इस दुर्घटना में उन्हें शारीरिक चोटों के साथ-साथ आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ा।

14 दिन बाद दर्ज हुआ मुकदमा

पीड़ित होमगार्ड का आरोप है कि हादसे के बाद वाहन चालक ने न तो मदद की और न ही पुलिस को सूचना दी। इलाज और प्रयासों के बाद अजय कुमार शर्मा ने गोला थाना पहुंचकर लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

सीएम डैशबोर्ड पर सख्ती: गोरखपुर मंडल की नवंबर प्रगति पर मंडलायुक्त अनिल ढिंगरा ने कसा शिकंजा

पुलिस जांच में जुटी

गोला थाना पुलिस का कहना है कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से फरार वाहन और चालक की पहचान की जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपी चालक को चिन्हित कर उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

सड़क सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

यह घटना एक बार फिर सड़क सुरक्षा और गलत दिशा में वाहन चलाने जैसी लापरवाहियों पर गंभीर सवाल खड़े करती है। खास बात यह है कि ड्यूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी खुद सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं, जो चिंता का विषय है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 23 December 2025, 9:22 PM IST