गोरखपुरवासी सावधान! घर से निकलने से पहले देखें ये रोड डायवर्जन प्लान, बंद रहेंगे कई रास्ते

गोरखपुर में निकलने वाली भव्य शोभायात्रा के चलते शहर की यातायात व्यवस्था पूरी तरह बदल दी गई है। ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 10 बजे से शोभायात्रा समाप्ति तक कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों का प्रवेश रोका है। टीपी नगर, घोष कम्पनी, विजय चौराहा और गणेश चौराहा सहित कई मार्गों पर बड़े बदलाव किए गए हैं।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 4 December 2025, 11:09 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर शहर में 4 दिसंबर को निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने व्यापक तैयारियां पूरी कर ली हैं। इसी क्रम में शहर की सुरक्षा और आवागमन को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है। पुलिस ने सोमवार को आधिकारिक डायवर्जन प्लान जारी किया, जो सुबह 10 बजे से शोभायात्रा समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शोभायात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। ऐसे में भीड़ और वाहनों को नियंत्रित रखने के लिए ट्रैफिक रूट को अस्थायी रूप से परिवर्तित किया गया है। शहर के कई प्रमुख मार्गों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है ताकि किसी प्रकार की जाम की स्थिति न उत्पन्न हो।

फतेहपुर में युवक ने खौफनाक कदम: दुकान विवाद बना तनाव की वजह, पुलिस जांच तेज

व्यस्त मार्गों पर परिवर्तन

सबसे बड़ा परिवर्तन टीपी नगर, घोष कम्पनी, विजय चौराहा, गणेश चौराहा, कालीमंदिर और हरिओमनगर जैसे व्यस्त क्षेत्रों में देखने को मिलेगा। इन मार्गों पर शोभायात्रा के दौरान वाहनों का प्रवेश सीमित या पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।

ट्रैफिक पुलिस द्वारा जारी डायवर्जनों के अनुसार, टीपी नगर से शहर की ओर आने वाले वाहन बेतियाहाता-शास्त्री चौराहा-अंबेडकर चौराहा-छात्रसंघ भवन मार्ग के जरिए अपने गंतव्य तक पहुंचेंगे। शास्त्री चौराहा से अंबेडकर चौराहा के बीच शोभायात्रा के दौरान किसी भी वाहन को प्रवेश नहीं मिलेगा।

घोष कम्पनी से टाउनहॉल की ओर जाने वाले वाहनों पर भी रोक लगाई गई है। इन्हें केवल घोष कम्पनी से शास्त्री चौराहा मार्ग का उपयोग करने की अनुमति होगी।

विजय चौराहा से गोलघर आने वाले वाहनों को गणेश चौराहा की ओर न भेजते हुए कालीमंदिर तिराहा से डायवर्ट किया जाएगा। वहीं कालीमंदिर से गणेश चौराहा की तरफ जाने वाले मार्ग को पूर्णतः बंद कर दिया गया है।

इसके अलावा जीएम तिराहा से गणेश चौराहा और हरिओमनगर की ओर जाने वाले मार्गों पर भी अस्थायी रोक रहेगी। इन वाहनों को विश्वविद्यालय चौराहा से होकर आगे बढ़ाया जाएगा।

आयकर भवन तिराहा से हरिओमनगर की दिशा में जाने वाले वाहन पुराने आरटीओ मार्ग से डायवर्ट किए जाएंगे। इसी तरह अंबेडकर चौराहा से तमकुही तिराहा के बीच पूर्ण प्रतिबंध रहेगा, जहाँ से वाहन छात्रसंघरूस्तमपुर मार्ग का उपयोग करेंगे।

मेरठ में एक विवाह ऐसा भी: आधी रात में घूमने गया था युवक, वापस आकर बोला- मम्मी देखो आपकी बहू ले आया

शहरभर में अतिरिक्त बल तैनात

पुलिस ने कहा है कि शहरभर में अतिरिक्त बल तैनात किया गया है। संवेदनशील जगहों पर ड्रोन कैमरे उड़ाए जाएंगे और सीसीटीवी की निगरानी लगातार जारी रहेगी। अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि वे शोभायात्रा वाले मार्गों से बचें, वैकल्पिक रास्तों का उपयोग करें और पुलिस के निर्देशों का पालन करते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें।

शहर प्रशासन का कहना है कि सभी व्यवस्थाएं इस उद्देश्य से की गई हैं कि शहर में शांति, सुरक्षा और सुचारू यातायात बना रहे तथा शोभायात्रा बिना किसी व्यवधान के सम्पन्न हो सके।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 4 December 2025, 11:09 AM IST