जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत खोराबार थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गोरखपुर पुलिस ने कसा शिकंजा
Gorakhpur: जनपद में अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राज करन नय्यर के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के तहत खोराबार थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामले में वांछित चल रहे दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस कार्यालय से जारी प्रेस नोट के अनुसार, यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी कैण्ट के निकट पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष खोराबार के नेतृत्व में की गई। उपनिरीक्षक जितेन्द्र निर्मल द्वारा गठित पुलिस टीम ने थाना खोराबार पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 21/2026, धारा 191(2), 191(3), 190, 331(6), 109, 115(2), 352, 351(3) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) से संबंधित अभियुक्तों की तलाश करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में रामसिंह पुत्र गंगा निषाद तथा राज पुत्र राजेश शामिल हैं। दोनों अभियुक्त छितौना गांव, थाना खोराबार, जनपद गोरखपुर के निवासी हैं। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी घटना के बाद से फरार चल रहे थे और गिरफ्तारी से बचने का प्रयास कर रहे थे।
16 साल के लड़के के साथ हुआ कुछ ऐसा, गोरखपुर पुलिस के छूटे पसीने, अब मां को सता रहा ये डर
पुलिस के मुताबिक, यह मामला दिनांक 15 जनवरी 2026 का है। अभियुक्तों ने आपसी विवाद और रंजिश के चलते वादी तथा उसके परिवार के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट की। घटना में वादी और उसके परिजनों को गंभीर चोटें आईं। पीड़ित द्वारा घटना के संबंध में थाना खोराबार में लिखित तहरीर दी गई, जिसके आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश तेज कर दी। लगातार की जा रही तलाश और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दोनों अभियुक्तों को धर दबोचा।
इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक जितेन्द्र निर्मल, उपनिरीक्षक शुभम शर्मा, हेड कांस्टेबल राजेश प्रेमी एवं कांस्टेबल दीशू राय की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
गोरखपुर में मौत से खेल: पोल पर चढ़े युवक ने खुद को लगाई आग, पुलिस के सामने हाई-वोल्टेज ड्रामा
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में शांति व्यवस्था भंग करने और हिंसक घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें, जिससे समय रहते अपराध पर अंकुश लगाया जा सके।