गोरखपुर में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 10 उप निरीक्षकों के तबादले से पुलिस महकमे में हलचल

गोरखपुर जिले में पुलिस प्रशासन ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 10 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। यह कदम कानून-व्यवस्था को मजबूत करने और जनहित में बेहतर पुलिसिंग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।

Post Published By: Nidhi Kushwaha
Updated : 30 January 2026, 10:17 AM IST

Gorakhpur: गोरखपुर जनपद में पुलिस प्रशासन ने कानून-व्यवस्था को और अधिक प्रभावी बनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाया है। जनपदीय स्थापना बोर्ड की बैठक के बाद जिले में तैनात 10 उप निरीक्षकों के तबादलों का आदेश जारी किया गया, जिसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह फेरबदल पूरी तरह प्रशासनिक आवश्यकता और जनहित को ध्यान में रखते हुए किया गया है। अचानक हुए इन तबादलों से पुलिस महकमे में हलचल तेज हो गई है और इसे बड़े सुधार के रूप में देखा जा रहा है।

पुलिस लाइन से चौकियों तक बदली जिम्मेदारियां

तबादला सूची के अनुसार पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक जितेन्द्र मिश्रा को चौकी प्रभारी कस्बा बड़हलगंज की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं विवेक कुमार चतुर्वेदी को पुलिस लाइन से हटाकर चौकी प्रभारी बेतियाहाता नियुक्त किया गया है। इसी तरह महुआडाबर चौकी प्रभारी रहे अभिषेक कुमार सिंह को अब जाफराबाजार चौकी की कमान दी गई है। इन बदलावों से शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में पुलिसिंग को मजबूत करने की कोशिश की गई है।

बड़ी खबर: प्रयागराज माघ मेला प्रशासन शंकराचार्य से माफी मांगने के लिए तैयार, जानें क्या हैं अविमुक्तेश्वरानंद की दो शर्तें

थानों से चौकियों तक व्यापक फेरबदल

थाना झंगहा से आलोक कुमार चौबे को चौकी प्रभारी फर्टिलाइजर बनाया गया है। कैम्पियरगंज थाने में तैनात अविनाश कुमार सिंह को उनवल चौकी का प्रभारी नियुक्त किया गया। पुलिस लाइन में कार्यरत कमलेन्द्र सिंह को सूर्यविहार चौकी की जिम्मेदारी दी गई है।

महत्वपूर्ण अदला-बदली ने खींचा ध्यान

इस सूची में कुछ अहम अदला-बदली भी देखने को मिली है। सूर्यविहार चौकी प्रभारी रहे अर्जुन पटेल को महुआडाबर भेजा गया है। वहीं गोबडौर चौकी प्रभारी रुपेश कुमार पाल को विकासनगर की कमान सौंपी गई है। थाना बेलीपार से शैलेष सिंह को गोबडौर और गोरखनाथ थाने से सौरभ सिंह को मोतीरामअड्डा चौकी प्रभारी बनाया गया है। इन बदलावों से क्षेत्रीय पुलिसिंग रणनीति में नए प्रयोग की झलक मिलती है।

UP Police Transfer List: यूपी में आधा दर्जन पीसीएस अफसरों के तबादले, देखिये सूची

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह प्रशासनिक फेरबदल अपराध नियंत्रण, गश्त व्यवस्था और जनता की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से किया गया है। नए प्रभारी अपने-अपने क्षेत्रों में बेहतर समन्वय और सक्रियता के साथ कार्य करेंगे।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 30 January 2026, 10:17 AM IST