Gorakhpur News: लेन-देन की रंजिश में गई युवक की जान, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद गोरखपुर के थाना तिवारीपुर क्षेत्र में हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तिवारीपुर पुलिस ने हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।

Post Published By: Poonam Rajput
Updated : 14 December 2025, 8:32 PM IST

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर के थाना तिवारीपुर क्षेत्र में हुए युवक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत तिवारीपुर पुलिस ने हत्या के मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त आला-ए-कत्ल भी बरामद किया गया है।

पुलिस अधीक्षक नगर अभिनव त्यागी के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी कोतवाली ओंकार दत्त तिवारी के पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने थाना तिवारीपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 262/2025 धारा 3(5), 103(1), 238(ए) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त अब्दुल अहद खां उर्फ बिट्टू पुत्र जैनुद्दीन, निवासी करीम नगर पोखर भिण्डा, थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक अदद टांगी (कुल्हाड़ी) तथा एक अदद डंडा (बेत) बरामद किया गया है।

Gorakhpur News: मामूली सफाई विवाद ने लिया हिंसक रूप, सड़क पर दो पक्ष आमने-सामने

घटना का विवरण

पुलिस के अनुसार, दिनांक 28 नवंबर 2025 को एक व्यक्ति द्वारा थाना तिवारीपुर पर सूचना दी गई कि उनका पुत्र 26 नवंबर की रात अपने दोस्तों के साथ घर से गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा। इस सूचना पर थाना स्थानीय पर गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच और पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि युवक अपने दोस्तों के साथ खाना खा रहा था, इसी दौरान पुराने पैसों के लेन-देन को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि अभियुक्तों ने मिलकर युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। मामले में साक्ष्य सामने आने के बाद हत्या का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त की तलाश शुरू की गई।

अपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुल अहद उर्फ बिट्टू का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ पूर्व में मारपीट, धमकी, आईटी एक्ट तथा एससी/एसटी एक्ट सहित कई मुकदमे दर्ज हैं, जिससे उसके आपराधिक प्रवृत्ति का पता चलता है।

IND vs SA 3rd T20: भारतीय गेंदबाजों के सामने लड़खड़ाए अफ्रीकी बल्लेबाजी, 44 रन पर गिरे 4 विकेट

पुलिस की कार्रवाई

इस सफल गिरफ्तारी में तिवारीपुर थाना पुलिस की बड़ी भूमिका रही। पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों, स्थानीय सूचना और सतत दबिश के जरिए अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 14 December 2025, 8:32 PM IST