Gorakhpur News : महिला की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

गोरखपुर में महिला की धारदार हथियार से हत्या का मामला सामने आया है। वारदात से इलाके में सनसनी का माहौल है। मायके आई 29 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव घर के बाथरूम में मिलने के बाद मामला और भी रहस्यमय हो गया है। प्रथम दृष्टया घटना ऑनर किलिंग की ओर इशारा करती है, लेकिन पुलिस वारदात की हर पहलू को बारीकी से जांच रही है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 24 November 2025, 1:09 PM IST

Gorakhpur: झंगहा थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक महिला की गला रेतकर हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया है। मायके आई 29 वर्षीय महिला का रक्तरंजित शव घर के बाथरूम में मिलने के बाद मामला और भी रहस्यमय हो गया है। प्रथम दृष्टया घटना ऑनर किलिंग की ओर इशारा करती है, लेकिन पुलिस अभी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुँची है और हर पहलू को बारीकी से जांच रही है।

बहन की शादी मे मायके आयी थी महिला

जानकारी के अनुसार, जंगल रसूलपुर लक्ष्मीपुर टोला निवासी स्वर्गीय राधे निषाद की पुत्री शिवानी निषाद पत्नी भोला निषाद (निवासी—अवस्थी रुदपुर, देवरिया) दो दिन पहले ही अपनी बहन की शादी में मायके आई थी। बताया जाता है कि शुक्रवार सुबह काफी देर तक बाथरूम का दरवाजा न खुलने पर परिजनों को शक हुआ। दरवाजा तोड़कर देखा गया तो शिवानी का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था और उसका गला धारदार हथियार से रेत दिया गया था।

गोरखपुर से लखनऊ-जमशेदपुर तक फैला ठगी का कारोबार, निवेशकों के करोड़ों की कमाई पर हाथ साफ; जानें पूरा मामला

घटना की सूचना पर तुरंत झंगहा पुलिस मौके पर पहुँची। क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया ताकि घटनास्थल से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए जा सकें। पुलिस ने घरवालों, पड़ोसियों और ग्रामीणों से पूछताछ शुरू कर दी है।

गोरखपुर में महिला की बेरहमी से हत्या

महिला की हत्या संदेहास्पद

परिजनों ने पुलिस को बताया कि शिवानी का स्वभाव शांत था और उसके किसी से विवाद या दुश्मनी की जानकारी उन्हें नहीं है। इसी कारण घटना और भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि हत्या घर के अंदर मौजूद किसी व्यक्ति ने की या कोई बाहरी व्यक्ति वारदात को अंजाम देकर फरार हुआ।

पुलिस टीम महिला के मोबाइल फोन, कॉल रिकॉर्ड, सोशल मीडिया गतिविधियों तथा परिवार और ससुराल पक्ष के बीच पुराने विवादों की भी जांच कर रही है। ऑनर किलिंग, पारिवारिक कलह, अवैध संबंध या संपत्ति विवाद—हर संभावित एंगल को गंभीरता से खंगाला जा रहा है।

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने बताया कि, “शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मौत का वास्तविक कारण और समय पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट हो जाएगा। हर संभव पहलू से जांच की जा रही है, जल्द ही केस का खुलासा कर दिया जाएगा।”

गोरखपुर में बम्पर तबादला : SSP राज करन नैय्यर का सुपरफास्ट एक्शन, एक ही आदेश में 195 पुलिसकर्मी इधर से उधर

दो दिन से मायके में रह रही महिला की ऐसी दर्दनाक मौत से ग्रामीण दहशत में हैं और तरह-तरह की चर्चाएँ जारी हैं। पुलिस का दावा है कि महत्वपूर्ण साक्ष्य प्राप्त हुए हैं और जल्द ही हत्यारे को गिरफ्तार कर पूरे मामले से पर्दा उठा दिया जाएगा।

 

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 24 November 2025, 1:09 PM IST